scorecardresearch
 

Do Aur Do Pyaar Teaser: प्यार के चक्कर में उलझी विद्या बालन, पति से प्यार मगर पसंद आ रहा दूसरा

विद्या बालन की रोमांटिक कॉमडी फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है, जिसमें विद्या उलझी हुई नजर आने वाली हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे बढ़िया सितारे अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डीक्रूज, प्रतीक गांधी
विद्या बालन, सेंथिल राममूर्ति, इलियाना डीक्रूज, प्रतीक गांधी

सालों तक ओटीटी पर धमाल मचाने के बाद विद्या बालन बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी रोमांटिक कॉमडी फिल्म 'दो और दो प्यार' का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म की कहानी काफी मजेदार है, जिसमें विद्या उलझी हुई नजर आने वाली हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे बढ़िया सितारे अहम भूमिकाओं में दिखने वाले हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ दो और दो प्यार का टीजर

अवार्ड विनिंग ऐड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता ने फिल्म 'दो और दो प्यार' को बनाया है. फिल्म के टीजर में आप चारों सितारों को रोमांटिक अंदाज में देख सकते हैं. सेंथिल और विद्या एक कपल हैं और इलियाना और प्रतीक साथ हैं. दोनों ही कपल्स की कहानी अलग है. उनकी प्रेम कहानी सही ही चल रही होती है. लेकिन गड़बड़ तब होती है, जब विद्या और प्रतीक एक दूसरे को एक बिस्तर में साथ पाते हैं. अब क्या होगा यही देखने वाली बात है.

'दो और दो प्यार' का टीजर काफी मजेदार है. इसमें आप विद्या और सेंथिल की अच्छी केमिस्ट्री देखेंगे, तो वहीं विद्या के साथ प्रतीक की केमिस्ट्री की झलक भी आपको मिलेगी. इलियाना डीक्रूज फिल्म में एक एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं. प्रतीक गांधी सीधे-सादे शख्स बने हैं. अब इन सभी को प्यार में सरप्राइज मिलने के साथ-साथ कन्फ्यूजन भी मिलने वाली है. यही देखना दिलचस्प होगा कि आखिर चारों कैसे अपने उलझे हुए रिश्तों और जिंदगी को सुलझेंगे. 

Advertisement

फिल्म का टीजर रोमांस के साथ के भावनाओं, मजेदार डायलॉग और फनी पलों से भरा हुआ है. अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विज्ञापन फिल्म निर्माता शीर्षा गुहा ठाकुरता इस फिल्म के साथ अपना फीचर डेब्यू कर रही हैं.

विद्या बालन की बात करें तो पिछले कई सालों में उन्हें ओटीटी पर एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट करते देखा गया है. उन्होंने 'शेरनी', 'जलसा', 'नटखट' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्मों में जबरदस्त काम किया. विद्या को पिछली बार मर्डर मिस्ट्री फिल्म 'नीयत' में देखा गया था. ये फिल्म खास कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई थी. अब देखना होगा कि 'दो और दो प्यार' क्या कमाल करती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement