scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar के लिए साउथ के इस सुपरस्टार ने 2 महीने में बनवाया था बंगला, जानें क्या था रिश्ता

लता और शिवाजी का रिश्ता काफी लंब चला. दोनों के रिश्ते बारे बताते हुए प्रभु ने कहा- शिवाजी और लता की बहनों के बीच गहरा बॉन्ड बना था. जो कल तक बना हुआ था. हम फैमिली बन गए थे. लता लगातार तस्वीरें भेजती थीं. अस्पताल में भर्ती होने से पहले भी लता ने तस्वीरें भेजी थीं. वे भगवान की, बाबा की और मेरे पिता की तस्वीरें भेजती थीं.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन
  • इस सुपरस्टार की फैन थीं लता मंगेशकर

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली. स्वरकोकिला के निधन के बाद सभी ने उन्हें अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी. लता मंगेशकर के बारे में किस्से, कहानियों को शेयर किया जा रहा है. इस बीच हम आपको लता मंगेशकर के सुपरस्टार शिवाजी गणेशन संग रिश्ते के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

शिवाजी को भाई मानती थीं लता मंगेशकर

क्या आपको मालूम था कि लता मंगेशकर सुपरस्टार शिवाजी गणेशन को अपना भाई मानती थीं.  लता मंगेशकर ने शिवाजी के बेटे प्रभु के लिए आइकॉनिक तमिल सॉन्ग Aararo गाया था. इसके लिए लता ने चार्ज भी नहीं किया था. लता एक्टर शिवाजी गणेशन की फैन थीं. लता और उनकी बहनें एक्टर को शिवाजी अन्ना बुलाती थीं. शिवाजी भी लता को कम प्यार नहीं करते थे.

Lata Mangeshkar की अस्थियां नासिक के पवित्र रामकुंड में विसर्जि‍त, परिवार ने दी आख‍िरी विदाई
 

शिवाजी ने लता के लिए किया था ये काम

शिवाजी ने अपनी बहन लता के लिए चेन्नई में एक बंगला बनवाया था. अपने रेजीडेंस  Annai Illam के अंदर शिवाजी ने लता के लिए बंगला बनवाया था. शिवाजी के बेटे प्रभु ने खुलासा किया कि लता जब भी चेन्नई आती थीं वो उसी बंगले में रुकती थीं. प्रभु ने कहा- मेरे पिता ने इस बंगले को दो महीने में बनवाया था. लता को होटलों का खाना पसंद नहीं था, इसलिए मेरी मां खासतौर पर उनके लिए खाना बनाती थीं.  तब distilled water नहीं  हुआ करते थे इसलिए मेरी मां उन्हें पानी उबालकर देती थीं. वो दीवाली पर हमारे परिवार के लिए नए कपड़े भेजती थीं. हम भी उन्हें गिफ्ट्स भेजते थे. ये पिछले साल तक होता आया है.

Advertisement

Kapil Sharma Daughter Photos: कपिल ने बेटी संग बनाया पाउट, डब्बू रतनानी बोले- चलो साथ में शूट करते हैं
 

लता और शिवाजी का रिश्ता काफी लंब चला. दोनों के रिश्ते बारे बताते हुए प्रभु ने कहा- शिवाजी और लता की बहनों के बीच गहरा बॉन्ड बना था. जो कल तक बना हुआ था. हम फैमिली बन गए थे. लता लगातार तस्वीरें भेजती थीं. अस्पताल में भर्ती होने से पहले भी लता ने तस्वीरें भेजी थीं. वे भगवान की, बाबा की और मेरे पिता की तस्वीरें भेजती थीं.

वाकई में लता और शिवाजी का ये बॉन्ड आज की जनरेशन के लिए मिसाल था. जो बताता है कैसे रिश्तों को दूर रहकर भी निभाया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement