लॉकडाउन के बाद से एक बॉक्स ऑफिस हिट का इंतजार कर रहे आयुष्मान खुराना को शायद अभी खुशखबरी नहीं मिलने वाली. पिछले शुक्रवार रिलीज हुई उनकी फिल्म 'डॉक्टर जी' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता हो चुका है और इसकी कमाई हिट होने की तरफ बढ़ती हुई नजर नहीं आ रही.
'डॉक्टर जी' में एक बार फिर आयुष्मान एक समाज से जुड़ी कहानी लेकर आए और इस बार वो एक ऐसे डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं जो स्त्री रोग विशेषज्ञ है. कहानी में रकुल प्रीत सिंह उनकी लव इंटरेस्ट और साथी डॉक्टर के रोल में हैं. जबकि दमदार एक्ट्रेस शेफाली शाह भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. डायरेक्टर अनुभूति सिंह की इस फिल्म के ट्रेलर को तो लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन पहले दिन फिल्म को उस तरह की जानदार शुरुआत नहीं मिली, जैसा जोरदार माहौल फिल्म को लेकर था.
हालांकि, पहले दिन इसका ओपनिंग कलेक्शन 3.87 करोड़ रुपये रहा, जो 2200 से 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म के हिसाब से ठीकठाक कहा जा सकता है. दूसरे दिन फिल्म को बढ़िया जंप मिला और 5.22 करोड़ रुपये कमाई हुई. लेकिन रविवार को शनिवार के मुकाबले बहुत ज्यादा ग्रोथ नहीं हुई और सोमवार को तो फिल्म का बिजनेस काफी जोर से गिरा. इसके बाद से फिल्म की कमाई काफी धीमी पड़ गई और अब एक हफ्ते बाद 'डॉक्टर जी' की बॉक्स ऑफिस पर हालत बहुत मजबूत तो नहीं कही जा सकती.
गुरुवार का कलेक्शन
शुरूआती रिपोर्ट्स के हिसाब से जो आंकड़े आ रहे हैं, वो बताते हैं कि 'डॉक्टर जी' ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 1.02 करोड़ रुपये के करीब कमाए हैं. यानी, गुरुवार के 1.57 करोड़ के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन करीब 35 प्रतिशत तक कम हुआ है. गुरुवार की कमाई जोड़ दें तो आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' ने एक हफ्ते में 20 से 21 करोड़ रुपये के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
'चंडीगढ़ करे आशिकी' से भी कम कमाई
लॉकडाउन के बाद आयुष्मान की पहली रिलीज 'चंडीगढ़ करे आशिकी' थी जिसमें उनके साथ वाणी कपूर भी थीं. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 22.61 करोड़ रुपये कमाए थे. एकहफ्ते बाद 'डॉक्टर जी' का कलेक्शन, पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म से भी कम है. लॉकडाउन के बाद आयुष्मान की दूसरी रिलीज 'अनेक' थी जिसने एक हफ्ते में 8 करोड़ का ही कलेक्शन किया.
आयुष्मान के करियर की बात करें तो 'डॉक्टर जी' का फर्स्ट वीक कलेक्शन पिछले 5 साल से इस लेवल पर नहीं गया, जहां अब पहुंच चुका है. 2017 में आई 'शुभ मंगल सावधान' आयुष्मान की पहली फिल्म थी जिसने एक हफ्ते में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसका फर्स्ट वीक कलेक्शन 24.03 करोड़ रुपये था. इसी साल आई आयुष्मान की 'अनेक' 2017 के बाद पहली फिल्म थी जो एक हफ्ते में 20 करोड़ भी नहीं कमा पाई. 'डॉक्टर जी' से आयुष्मान को पिछले 5 साल का दूसरा सबसे छोटा फर्स्ट वीक कलेक्शन मिला है.
हिट होने से थोड़ी दूर है 'डॉक्टर जी'
डॉक्टर जी का रिपोर्टेड बजट 35 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में एक हफ्ते बाद 20 से 21 करोड़ रुपये के बीच झूल रही फिल्म के लिए हिट होना थोड़ा सा मुश्किल नजर आ रहा है. खासकर तब जब दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन की 'थैंक गॉड' रिलीज हो रही हैं.
25 अक्टूबर को इन दोनों फिल्मों के आने के बाद 'डॉक्टर जी' के हिस्से कम ही स्क्रीन्स बचेंगी. ऐसे में फिल्म का हिट कहलाने लायक कमाई करना बहुत मुश्किल है. यहां से अगर आयुष्मान की फिल्म 25-26 करोड़ रुपये कमा लेती है तो बड़ी बात होगी.