बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के घर जल्द ही शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं, वो भी एक नहीं बल्कि दो-दो. जी हां, खबर है कि सुनील की बेटी अथिया शेट्टी और उनका बेटा अहान शेट्टी, दोनों जल्द ही अपने अपने पार्टनर्स संग सात फेरे लेने वाले हैं. अथिया अपने बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल के साथ, तो अहान अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ अपनी जिंदगी का सफर आगे बढ़ाएंगे.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी के घर इस साल दोहरी खुशी आने वाली है. एक्टर के करीबी दोस्त ने पोर्टल से बातचीत में इसकी जानकारी दी है. सूत्र ने बताया 'अथिया-राहुल की शादी 2022 में पक्की है.' वहीं अहान भी अपनी गर्लफ्रेंड तान्या से जल्द शादी करना चाहते हैं, जो इसी साल हो सकती है. इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. फिलहाल, इस खबर से जुड़े शख्स के बयान का इंतजार रहेगा.
25 साल की उम्र में शादी, फिर मां बनना, क्या मलाइका के करियर पर पड़ा इसका असर?
लंबे समय से रिलेशन में हैं अथिया-केएल राहुल
अथिया और केएल राहुल के रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी समय से है. पिछले साल अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल किया था. इसके बाद से अथिया भी सोशल मीडिया पर अपने रिलेशन को लेकर ओपन हुईं. हालांकि दोनों के प्यार के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में बहुत समय से थी, बस इंतजार था तो दोनों के इसे पब्लिक करने का. वहीं दूसरी ओर अहान शेट्टी लंबे समय से तान्या श्रॉफ संग रिलेशन में हैं.
कितनी बड़ी हो गई 'इशिता' की बेटी 'रूही', PHOTOS देख कर पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी
अहान ने 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड डेब्यू किया है. यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें अहान के अपोजिट तारा सुतारिया नजर आई थीं. फिल्म में अहान की एक्टिंग को सराहा गया था. फिल्म के प्रीमियर में अहान, तान्या, अथिया, केएल राहुल चारों, सुनील और उनकी पत्नी माणा शेट्टी के साथ नजर आए थे.