scorecardresearch
 

'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन सॉलिड कमाई के लिए तैयार, 3 साल बाद आयुष्मान खुराना को मिल सकती है हिट फिल्म?

आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी हिट 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल आज थिएटर्स में रिलीज हो गया है. 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर को तो जनता से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन एडवांस बुकिंग में इसे धीमी शुरुआत मिली थी. मगर रिलीज से पहले इसकी बुकिंग ठीकठाक पहुंच गई. आइए बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है.

Advertisement
X
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना

नया शुक्रवार, नई फिल्म के साथ थिएटर्स में जनता को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. थिएटर्स में दो हफ्ते पहले एकसाथ रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'OMG 2' तो इस वीकेंड भी दमदार माहौल बनाए रखेंगी. साथ ही जनता के फेवरेट एंटरटेनर्स में से एक आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' भी आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

Advertisement

2019 में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी और आजतक आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में आयुष्मान ने करम नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जो एक लड़की की आवाज में फोन पर बात करके लोगों के टूटे दिल जोड़ता है. जहां पहली फिल्म में 'पूजा' की सिर्फ आवाज ही सुनाई दे रही थी, वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान अब पूजा के गेटअप में भी आ गए हैं. फिल्म के ट्रेलर को तो जनता से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसे थोड़ी चर्चा मिलनी शुरू हुई. लेकिन एडवांस बुकिंग में 'ड्रीम गर्ल 2' की शुरुआत बहुत सॉलिड नहीं थी. 

मगर रिलीज के दो दिन पहले से 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए ऑडियंस का मूड थोड़ा पॉजिटिव नजर आना शुरू हुआ और गुरुवार का दिन खत्म होने तक बुकिंग सॉलिड नजर आने लगी. यहां से 'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन थिएटर्स में सॉलिड कमाई करती नजर आ रही है. आइए बताते हैं कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है...

Advertisement

'ड्रीम गर्ल 2' की सॉलिड एडवांस बुकिंग 
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार को पहला शो शुरू होने से पहले तक 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए, सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में ही 54 हजार टिकट एडवांस में बुक हो गए. सैकनिल्क की रिपोर्ट कहती है कि आयुष्मान की फिल्म के लिए कुल 1 लाख 14 हजार टिकट एडवांस में बुक हो गए हैं. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 

नेशनल चेन्स में 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'जुगजुग जियो' जैसी हिट फिल्मों की रेंज में है. जहां अलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 56 हजार के करीब था. वहीं वरुण धवन-कियारा अडवाणी की 'जुगजुग जियो' के पहले दिन के लिए यही आंकड़ा 57 हजार था. 

कुल टिकट्स की बात करें तो, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की सुपरहिट फिल्म 'OMG 2' के लिए एडवांस बुकिंग 'ड्रीम गर्ल 2' से कम थी. सैकनिल्क का डाटा बताता है कि 'OMG 2' के लिए एडवांस में 1 लाख 13 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक गए थे. दोनों फिल्मों का ग्रॉस कलेक्शन लगभग एक बराबर ही है. 

'ड्रीम गर्ल 2' का ओपनिंग कलेक्शन 
जिन तीन फिल्मों के लेवल में 'ड्रीम गर्ल 2' की बुकिंग नजर आ रही है, उन सभी ने पहले दिन 9 से 10 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' जैसे तूफान की मौजूदगी देखते हुए, उम्मीद की जा सकती है कि आयुष्मान की फिल्म पहले दिन 8 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. 'ड्रीम गर्ल 2' को करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. और इस हिसाब से ये ओपनिंग कलेक्शन सॉलिड कहा जाएगा. 

Advertisement

'ड्रीम गर्ल 2' के साथ सबसे पॉजिटिव चीज ये है कि ये एक धमाकेदार हिट फिल्म का सीक्वल है, जो पहले ही जनता में पॉपुलर है. ऐसे में आयुष्मान का टैलेंट और मजेदार कॉमेडी नई फिल्म को थिएटर्स में जनता का फेवरेट बना सकती है. अगर 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो पूरा चांस है कि ये पहले दिन डबल डिजिट्स में कलेक्शन कर सकती है. 

'ड्रीम गर्ल 2' से पहले आयुष्मान की लगातार 4 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. लॉकडाउन से ठीक पहले आई उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अच्छी हिट थी. लेकिन लॉकडाउन के बाद 2021-22 में उनकी फिल्में- चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो; एक के बाद एक फ्लॉप हो चुकी हैं. 

आयुष्मान को एक दमदार परफॉर्मर माना जाता है और उनकी फिल्मों से जनता को एक लाइट कॉमेडी की उम्मीद भी रहती है. ऐसे में 'ड्रीम गर्ल 2' अगर चल पड़ी तो आयुष्मान के खाते में एक हिट बनकर दर्ज हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement