पिछले दो साल से एक हिट की तलाश में बैठे आयुष्मान खुराना को आखिरकार वो फिल्म मिल गई है, जो लॉकडाउन के बाद उनकी पहली हिट बन सकती है. आयुष्मान की नई फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन से फिल्म बॉक्स ऑफस पर अपना दम दिखा रही है और आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग जुटा चुकी है.
'ड्रीम गर्ल 2' कैसी कमाई कर रही है, इसका अंदाजा देने वाला फैक्ट ये है कि इसके आने से 'गदर 2' जैसी धमाकेदार फिल्म की कमाई पर असर पड़ने लगा है. शनिवार को 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई में अच्छा जंप आया और दूसरा दिन इसने दमदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इस फिल्म की कमाई से आयुष्मान खुराना को बड़ी राहत मिली होगी, जो लॉकडाउन के बाद से लगातार 4 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं.
शनिवार को 'ड्रीम गर्ल 2' ने लिया जंप
शुक्रवार को 10.69 करोड़ रुपये के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई. शनिवार की ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 40% तक का जंप आया है. फिल्म ने शनिवार को 14 से 15 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. अब दो दिन में आयुष्मान की फिल्म का टोटल नेट इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
'गदर 2' के होने का असर
आयुष्मान की फिल्मों का ये ट्रेंड रहा है कि दूसरे दिन इनकी कमाई में तगड़ा जंप आता है. पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये कमाने वाली 'ड्रीम गर्ल' ने दूसरे दिन 16.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यानी इसकी कमाई में दूसरे दिन 60% से ज्यादा जंप आया था. इसी तरह आयुष्मान की 'बाला' को दूसरे दिन 50% से ज्यादा का जंप मिला था.
'ड्रीम गर्ल 2' का कलेक्शन शनिवार को इन दो फिल्मों की तुलना में थोड़ा सा कम रहा. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सनी देओल की 'गदर 2' है. आयुष्मान की फिल्म ने शनिवार को, 12 से 13 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' से बेहतर कमाई जरूर की है. लेकिन तीसर हफ्ते में चल रही सनी देओल की फिल्म अब भी नई रिलीज को चैलेंज कर रही है. ये अपने आप में इस बात का सबूत है कि 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी फिल्म है.
दमदार वीकेंड के लिए तैयार 'ड्रीम गर्ल 2'
आयुष्मान की फिल्म ने दो दिन में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. रविवार को इसके कलेक्शन में फिर से एक हेल्दी जंप आ सकता है और तीसरे दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ के पार आराम से जा सकता है.
आयुष्मान ने अपने करियर में अभी तक दो बार ही पहले वीकेंड में 40 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. जहां 'ड्रीम गर्ल' ने पहले वीकेंड 44 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन किया था. वहीं 'बाला' ने पहले वीकेंड में लगभग 44 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'ड्रीम गर्ल 2' को मिले जुले रिव्यू मिले हैं, लेकिन थिएटर्स में इसे जनता भरपूर मिल रही है. इसका पहला वीकेंड 'द केरला स्टोरी', 'OMG 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' वाली रेंज में होने वाला है. इन सभी फिल्मों ने 35 से 45 करोड़ रुपये के बीच वीकेंड कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. अगर 'ड्रीम गर्ल 2' को भी सोमवार से थिएटर्स इमं जनता मिलती रही तो दो हफ्ते बाद 'जवान' के आने से पहले ये फिल्म हिट होने लायक कमाई कर सकती है.