इसे कहते हैं साल की धमाकेदार एंडिंग. सुपरस्टार अजय देवगन ने जिस तरह दृश्यम 2 की रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर हारी हुई बाजी को जीता है, वो सच में काबिलेतारीफ है. 18 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म पिछले 20 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप बनी हुई है. चौथे वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ क्लब में एंट्री पा लेगी.
दृश्यम 2 की दमदार कमाई
दृश्यम 2 की कमाई ने बॉलीवुड के डूबते बिजनेस में जान फूंक दी है. पहले दिन से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी ने तीसरे हफ्ते में बुधवार तक (20वें दिन) 194.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने तीसरे वीक में शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 8.45 करोड़, रविवार को 10.39 करोड़, सोमवार को 3.05 करोड़, मंगलवार को 2.53 करोड़, बुधवार को 2.11 करोड़ का कारोबार किया है. दृश्यम 2 की कमाई के ये आंकड़े भारतीय बाजार के हैं. दृश्यम 2 नई रिलीज फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है.
बॉक्स ऑफिस पर बजा अजय की फिल्म का डंका
दृश्यम 2 के बाद सिनेमाघरों में भेड़िया, एन एक्शन हीरो रिलीज हुईं. मगर दोनों ही फिल्में दृश्यम 2 की कमाई में सेंध नहीं लगा पाई. ये कहना सही रहेगा कि दृश्यम 2 की वजह से इन मूवीज को नुकसान पहुंचा है. फिल्म चौथे वीकेंड में आराम से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म की कमाई के इतने शानदार आंकड़े जरूर मेकर्स के चेहरे पर खुशी ले आए होंगे. अजय देवगन और तब्बू स्टारर मूवी को इस हफ्ते सलाम वेंकी से जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है. सलाम वेंकी में काजोल लीड एक्ट्रेस हैं.
200 करोड़ क्लब में हैट्रिक लगाएंगे अजय?
दृश्यम 2 से पहले अजय देवगन की तानाजी ने तीसरे वीक में 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 279.55 करोड़ है. तानाजी के अलावा 200 करोड़ क्लब में अजय की गोलमाल अगेन भी शामिल रही. दृश्यम 2 इस क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की तीसरी मूवी होगी.
दृश्यम 2 को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रेया सरन, अक्षय खन्ना, मृणाल जाधव, इशिता दत्ता अहम रोल में दिखे. कयास है दृश्यम 2 की सुपर सक्सेस के बाद इसका तीसरा पार्ट भी आएगा.