scorecardresearch
 

Drishyam 2: कैंसिल किया शूट, अजय देवगन समेत पूरी स्टार कास्ट को भेजा घर? डायरेक्टर ने बताई वजह

फिल्म की शूटिंग एक्स्पीरियंस पर भी अभिषेक आजतक डॉट इन से कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं. अभिषेक बताते हैं, फिल्म हमारी मलयालम दृश्यम 2 की ऑफिशियल रीमेक है. लेकिन कई सीन्स पर हमने हिंदी ऑडियंस की टेस्ट के अनुसार बदलाव किए हैं. वहीं आखिरी दिन शूट को लास्ट मोमेंट पर कैंसिल तक करना पड़ा था.

Advertisement
X
श्रिया सरन, अभिषेक पाठक, अजय देवगन
श्रिया सरन, अभिषेक पाठक, अजय देवगन

दृश्यम 2 रिलीज के बाद से ही लोगों की पंसदीदा फिल्म में शुमार हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन इसकी सक्सेस की गवाही दे रहे हैं. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की इस ऑफिशियल रीमेक को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. डायरेक्टर अभिषेक पाठक फिल्म के रिस्पॉन्स से काफी खुश हैं और उन्होंने इसके पार्ट 3 का भी ऐलान कर दिया है. आजतक से बातचीत में उन्होंने फिल्म को लेकर आगे की प्लानिंग को शेयर किया.

Advertisement

दो दिन पहले किए स्क्रिप्ट में बदलाव 

फिल्म की शूटिंग एक्स्पीरियंस पर भी अभिषेक आजतक डॉट इन से कई दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं. अभिषेक बताते हैं, फिल्म हमारी मलयालम दृश्यम 2 की ऑफिशियल रीमेक है. लेकिन कई सीन्स पर हमने हिंदी ऑडियंस की टेस्ट के अनुसार बदलाव किए हैं. एक सीन जहां अक्षय खन्ना अजय देवगन और फैमिली का इंटेरोगेशन कर रहे हैं, उस सीन का पूरा डायलॉग हमने बैठकर दोबारा लिखा है. यकीन मानिए, हमने शूट के दो दिन पहले स्क्रिप्ट पर ये हेरा-फेरी की थी. शूटिंग के दौरान कई रात पहले कुछ सीन्स के डायलॉग री-राइट भी हुए हैं. जब फिल्म शूट हो रही होती है, तो आप प्रोग्रेशन के दौरान इस तरह के रिस्क लेते हैं, जब आपकी स्टारकास्ट उम्दा हों. मैंने स्क्रिप्ट कभी डॉक्यूमेंटेड रखी ही नहीं, हर बार हम नया कुछ जोड़ते रहते थे.

Advertisement

शूट कैंसिल कर सबको घर भेज दिया

अभिषेक आगे कहते हैं, जो फिल्म का लास्ट सीन है, जहां गाड़ी से फैमिली जा रही है. उसके पीछे तो अलग ही कहानी है. शूटिंग का आखिरी दिन है, मैं सेट पर पहुंचा, स्टारकास्ट भी रेडी थे, कैमरा सेटअप लग गया था. मलयालम के अनुसार वो लास्ट शूट में एक्टर अपनी फैमिली के पास घर पर आता है. तो जब हमने यह शूट किया, मुझे कैमरे में ये देखकर मजा नहीं आ रहा था. मैंने फौरन वो शॉट को कैंसिल कर दिया. मैंने सबको कहा कि मुझे ये जंच नहीं रहा है. अजय आकर पूछते हैं कि आखिर दिमाग में क्या है, मैंने उनसे कहा कि मुझे एक दिन का वक्त दीजिए. शूट पूरी तरह कैंसिल हुआ, सबको वापस भेज दिया.

अभिषेक कहते हैं, मुझे क्लोजिंग थोड़ा इमोशनल रखना था. मैंने फिर वहां कार वाला सीन डाला, जहां पूरी फैमिली कार पर बैठकर जा रही होती है. मैं शुक्रगुजार हूं कि पूरी टीम और कास्ट ने मेरे इस डिसीजन का रिस्पेक्ट किया और पूरी तरह से साथ दे कर इसकी क्लोजिंग को खूबसूरत बना दिया.

 

Advertisement
Advertisement