2022 में अजय देवगन की दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं और फ्लॉप हो गईं. मगर अब अजय की तीसरी फिल्म ने एक ही बार में बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर कर दिया है. 18 नवंबर, शुक्रवार को 'दृश्यम 2' थिएटर्स में रिलीज हुई और क्रिटिक्स की तारीफ़ के साथ फिल्म को शानदार कलेक्शन भी मिला. अजय की फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली और पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ.
शनिवार को 'दृश्यम 2' को जबरदस्त जंप मिला और फिल्म ने 21.59 करोड़ रुपये कमाए. दो दिन में ही फिल्म ने 36 करोड़ से ज्यादा कमा डाले और अनुमान लगाने वालों को हैरान कर दिया. अब रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जो बताती हैं कि 'दृश्यम 2' का बॉक्स ऑफिस सफ़र बहुत जोरदार होने वाला है.
2022 का दूसरा टॉप वीकेंड
अजय देवगन की फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का टोटल कलेक्शन 64.14 करोड़ रुपये हो चुका है. 'दृश्यम 2' एक थ्रिलर फिल्म है और बॉलीवुड का पैटर्न रहा है कि ऐसी फिल्में कमाई तो करती हैं, मगर बड़े बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं बनाया करतीं. 'दृश्यम 2' इस ट्रेंड को तोड़ रही है और इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है.
इस साल की बात करें तो अभी तक सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' के नाम है, जिसने पहले 3 दिन में 120.75 करोड़ रुपये कमाए थे. 2022 में बॉलीवुड के टॉप 5 की लिस्ट में, सीधा दूसरे नंबर पर एंट्री मारते हुए 'राम सेतु' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ये लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. ब्रह्मास्त्र - 120.75 करोड़ रुपये
2. दृश्यम 2 - 64.14 करोड़ रुपये
3. भूल भुलैया 2 - 55.96 करोड़ रुपये
4. राम सेतु - 55.48 करोड़ रुपये
5. सम्राट पृथ्वीराज - 39.40 करोड़ रुपये
अजय देवगन के टॉप ओपनिंग वीकेंड
'दृश्यम 2' स्टार अजय देवगन के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' से आया था. रोहित शेट्टी के साथ उनकी इस कॉमेडी फिल्म ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ रुपये कमाए थे. अजय के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में 'दृश्यम 2' चौथे नंबर पर पहुंची है. अजय के करियर के बेस्ट ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. गोलमाल अगेन - 87.60 करोड़ रुपये
2. सिंघम रिटर्न्स - 77.69 करोड़ रुपये
3. सन ऑफ सरदार - 66.02 करोड़ रुपये
4. दृश्यम 2 - 64.14 करोड़ रुपये
5. टोटल धमाल - 62.40 करोड़ रुपये
सोमवार को भी बेहतरीन होगी कमाई
'दृश्यम 2' के लिए सोमवार की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी है और चौथे दिन के लिए इसका एडवांस ग्रॉस करीब ढाई करोड़ रुपये है. फिल्म के रिव्यू भी बहुत पॉजिटिव हैं और थिएटर्स में फिल्म देख चुके लोगों ने भी इसकी बहुत तारीफ़ की है. अनुमान है कि सोमवार को अजय की फिल्म 8 से 10 करोड़ रुपये के बीच कमाई करने वाली है. अगर 'दृश्यम 2' इस रेंज में कमाई करती है तो साफ़ हो जाएगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने वाली है.
राम सेतु का कलेक्शन 5 दिन में पार
अक्षय कुमार और अजय देवगन बॉलीवुड के दो स्टार्स हैं जो बॉक्स ऑफिस को लगातार चलाते रहते हैं. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की साल में एक दो-फिल्में बड़ी कमाई करती हैं. लेकिन अक्षय और अजय की फिल्मों का टोटल बिजनेस, खान्स की फिल्मों से कहीं ज्यादा होता है. 2022 ख़त्म होने को आ रहा है और इस साल दोनों एक्टर्स की फिल्मों का बड़ी कमाई न करना, इंडस्ट्री के लिए टेंशन की बात थी. अब अजय की 'दृश्यम 2' ने गेम बदल दिया है.
'दृश्यम 2' का रिपोर्टेड बजट 50 करोड़ रुपये है और इसने 3 दिन में ही 64 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 2022 में अक्षय की सबसे बड़ी फिल्म 'राम सेतु' का टोटल कलेक्शन 74 करोड़ रुपये से थोड़ा ही ज्यादा है. 'दृश्यम 2' के मंडे कलेक्शन का अनुमान देखें तो साफ है कि मंगलवार को, यानी 5वें दिन की कमिया से ये फिल्म 'राम सेतु' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ देगी.
अजय की 'दृश्यम' 2 जिस तरह धुआंधार कमाई कर रही है, उसे देखकर अनुमान है कि एक ही हफ्ते में इसका कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा. आने वाले शुक्रवार यानी 25 नवंबर को वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. अगर 'दृश्यम 2' की कमाई इसी तरह चलती रही, तो वरुण की फिल्म को भी तगड़ी टक्कर मिलेगी.