बॉलीवुड फिल्म दृश्यम 2 और भेड़िया की रिलीज ने बॉक्स ऑफिस की चांदी कर दी है. अजय देवगन की मूवी जहां दूसरे हफ्ते में भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. वहीं वरुण धवन की भेड़िया भी कम नहीं. भेड़िया ने चाहे धीमी शुरुआत की, बाद में फिल्म की कमाई के आंकड़े ठीक ठाक साबित हुए. तीन दिन में भेड़िया ने 28.55 करोड़ कमा लिए हैं. दूसरी तरफ दृश्यम 2 तेजी से 150 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है.
दृश्यम 2 की दमदार कमाई
सबसे पहले बात करते हैं दृश्यम 2 के कलेक्शन की. अजय देवगन की फिल्म का डंका नॉनस्टॉप बज रहा है. दृश्यम-2 ने दूसरे रविवार यानी 10वें दिन 16.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 10 दिन में दृश्यम 2 की कमाई 143.43 करोड़ हो गई है. बहुत जल्द फिल्म घरेलू मार्केट में 150 करोड़ कमा लेगी. सेकंड वीकेंड में अजय देवगन की मूवी ने डबल डिजिट में कमाई की. जो काबिलेतारीफ है. इससे भी ज्यादा खुशी की बात ये है कि दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर ये सस्पेंस ड्रामा छाई हुई है. रविवार (10वें दिन) दृश्यम 2 ने ग्लोबली 200 करोड़ कमा लिए. दृश्यम 2 इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में टॉप 5 में शुमार हो गई है. बहुत जल्द अजय की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (211 करोड़) के कलेक्शन को पछाड़ने वाली है. इसके बाद दृश्यम 2 के सामने ब्रह्मास्त्र (431 करोड़), द कश्मीर फाइल्स (341 करोड़), भूल भुलैया (266 करोड़) के कलेक्शन को पार करने की चुनौती होगी.
50 करोड़ कमाने की ओर भेड़िया
फिल्म भेड़िया की बात करें तो, इंडिया में वरुण धवन की मूवी ने तीन दिनों में 28.55 करोड़ कमा लिए हैं. शुक्रवार को 7.48 करोड़, शनिवार को 9.57 करोड़ और रविवार को 11.50 करोड़ का भेड़िया ने कारोबार किया. तीन दिनों में भेड़िया ने 43.67 करोड़ कमाए हैं. बहुत जल्द भेड़िया वर्ल्डवाइड मार्केट में 50 करोड़ कमा लेगी. भेड़िया के लिए पहला मंडे अहम होने वाला है. देखना होगा मूवी मंडे टेस्ट में पास होगी या फेल.
भेड़िया की रिलीज से पहले माना जा रहा था ये दृश्यम 2 को कड़ी टक्कर देगी. मगर भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा चुकी दृश्यम 2 की कमाई में सेंध नहीं लगा पाई. दूसरे हफ्ते में भी दृश्यम 2 सॉलिड बनी हुई है. दृश्यम 2 और भेड़िया के बॉक्स ऑफिस क्लैश में अजय की फिल्म बाजी मारती दिखी है.
आपको इन दोनों मूवीज में से कौन ज्यादा पसंद आई?