फिल्म दृश्यम रिलीज को तैयार है. फिल्म के किसी भी किरदार को फिल्म के इतर देखना मुश्किल है. किसी भी फिल्म या एक्टर को सक्सेसफुल तब मान लिया जाता है, जब उसपर मीम्स बनने लगे. दृश्यम के साथ भी ऐसा ही हुआ, हर दो अक्टूबर को फिल्म से जुड़े मीम्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. इशिता बता रही हैं पूरी फिल्म की कास्ट इस मीम्स पर कैसे रिएक्ट करती है.
दृश्यम पर बनने वाले मीम्स पर रिएक्ट करते हुए इशिता कहती हैं, हम सेट पर अक्सर इसकी चर्चा करते थे. मेरा सबसे फेवरेट मीम्स दिवाली पार्टी की एक तस्वीर वाला है. जिसमें मैं और वत्सल(पति) अजय सर संग पोज दे रहे हैं. इस तस्वीर पर कहा गया कि ये दोनों पति-पत्नी कैसे हो सकते हैं क्योंकि टार्जन द वंडर कार में वत्सल बेटा था और दृश्यम में मैं बेटी हूं, तो हमारी शादी कैसे हो सकती है. इस पर अजय सर से चर्चा भी हुई, उन्होंने मुझसे कहा कि तुम तो अडॉप्टेड बेटी हो, तो ये रिश्ता और तुम्हारी शादी जायज है. इस तरह के जोक्स पर हम डिसकस किया करते हैं.
'अनुपमा' के हाथों थप्पड़ खाकर फेमस हुई 'पाखी', जानें कौन हैं शो की 'बिगड़ी बच्ची' मुस्कान बामने?
फिल्म की रिलीज को लेकर इशिता दत्ता कहती हैं, मैं बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं. बस मुझे इंतजार है कि जल्दी से मेरा परिवार और मेरे दोस्त ये फिल्म देखे और मैं उनके रिएक्शन जानना है. सात साल बाद फिल्म के रिलीज होने के बाद भी लोगों में एक्साइटमेंट बरकरार है. लोगों को इतनी पसंद आई है फिल्म कि हर 2 अक्टूबर को मुझे मेसेज और कॉल्स तो आ ही जाते हैं. उम्मीद है कि पहले की ही तरह इसके सीक्वल को भी लोगों का प्यार मिले.
फिल्म के सेट पर बेहोश हुआ पॉपुलर एक्टर, 4 दिन बाद है शादी, क्या भारी पड़ी नो वॉटर डाइट?
अपने किरदार के ग्राफ पर इशिता कहती हैं, आज की इशिता और तब की इशिता में बहुत अंतर है. पहली बार जब सेट पर आई थी, तो मैं इतनी नर्वस थी कि बाकी लोगों से ज्यादा बात नहीं कर पाती थी. सात साल बाद वाला किरदार का ग्रोथ जबरदस्त हुआ है. शायद फिल्म उस वक्त जल्दबाजी में बनती, तो मैं उस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाती लेकिन अभी इतना कुछ समझ गई हूं कि अब उन सारे एक्स्पीरियंस को मैं अपने किरदार पर उतार पाई हूं. दृश्यम की अपनी दुनिया है, जब मैं सात साल बाद उसी माहौल में पहुंची, तो बहुत नोस्टालजिया फीलिंग थी. ऐसा लग रहा था कि पुराने कॉलेज में एक बार पहुंच गई हूं. बहुत कुछ यादें ताजा हो गई थी. हालांकि कुछ समय बाद ही लगा कि सात साल तो था ही नहीं. अब तो हमारी बॉन्डिंग इतनी गहरी हो गई थी. पहले तो मैं डरती थी कि मेरी तरफ से ज्यादा रीटेक नहीं हो क्योंकि मेरे सामने अजय देवगन और श्रिया शरण जैसे बड़े स्टार थे. अब उस डर को मेरे कॉन्फिडेंस ने रिप्लेस कर लिया है.