बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने लम्बे समय से फिल्मी दुनिया दूरी बनाई हुई है. हालांकि ड्रग्स केस की वजह से वह अब सुर्खियों में आ गई हैं. पांच साल पहले शुरू हुए इस मामले की वजह से ममता को कई बार विवादों में फंसना पड़ा है. उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं. हालांकि अब इस मामले में ममता कुलकर्णी अपने लिए राहत चाह रही हैं. इसीलिए उन्होंने हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका के जरिए अपील की है कि उनके खिलाफ दायर की गई FIR को वापस लिया जाए.
ममता कुलकर्णी ने दर्ज की याचिका
ममता कुलकर्णी ने अपनी याचिका में इस बात पर ने जोर दिया है कि ड्रग्स केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके खिलाफ किसी भी तरह का सबूत नहीं मिला है. याचिका में वकील की तरफ से कहा गया है कि कुछ बयानों के आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ किसी भी तरह का सबूत नहीं है. ड्रग्स मामले में उन्हें बली का बकरा बनाने की साजिश की गई है. कहा तो ये भी गया है कि कुछ बयान पुलिस के सामने दर्ज किए गए हैं जिनको केस में बतौर सबूत नहीं इस्तेमाल किया जा सकता है. वकील की तरफ से ये भी कहा गया है कि चार्जशीट में विक्की गोस्वामी (ममता के पति) का नाम बतौर आरोपी लिखा गया है, ऐसे में केस का ममता कुलकर्णी से कोई कनेक्शन नहीं है. कुछ सालों पहले ड्रग्स कनेक्शन के मामले पर ममता ने आजतक से खास बातचीत में ये कहा था.
अब इस मामले में ममलता कुलकर्णी ने आजतक के रिपोर्टर से बातचीत की है. पढ़िए एक्ट्रेस ने क्या कहा:
ममता: आप जानते हैं कि दो महीने पहले इस तरह की खबर आई थी कि विकी के पीछे अमेरिका की कुछ एजेंसिया पड़ी हुई हैं. लेकिन मैं आपको बता रही हूं कि वो दो महीनों के लिए बाहर थे.
रिपोर्टर: विकी अभी कहां हैं? केन्या में?
ममता: वो केन्या में है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. वह बेदाग निकले हैं. मुझे लगता है कि लोग खुद को बचाने के लिए उन पर आरोप लगाते हैं.
रिपोर्टर: फिर उनका नाम ड्रग बिजनेस से क्यों जोड़ा जाता है?
ममता: नहीं उनका इससे कोई रिश्ता नहीं है. मुझे लगा कि आप एफिड्रीन की बात कर रहे हैं. मुझे लगा कि वो कोकीन या किसी और चीज की बात कर रहे हैं. आप जानते हैं कि मैं स्पिरिचुअल रास्ते पर हूं. मैं ड्रग्स से, उसका इस्तेमाल करने वाले या उसका धंधा करने वाले हर आदमी से नफरत करती हूं.
रिपोर्टर: फिर आपके पति ऐसा क्यों करते हैं?
ममता: मैं बस ये कहना चाहती हूं कि विकी को अकेला छोड़ दीजिए. मुझे नहीं पता कि मुझसे मिलने से पहले विकी ने क्या किया था. लेकिन अब वह इन चीजों में नहीं है और ये बात एकदम साफ है. हम कई चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे शुगर, गेहूं और कॉर्नफ्लावर का इंपोर्ट-एक्सपोर्ट. वो ये सब चीजें अफ्रीका के अलग-अलग हिस्सों में भेजते हैं.
रिपोर्टर: फिर आप मुंबई वापस क्यों नहीं आते. क्या कानूनी मामलों की वजह से?
ममता:नहीं ऐसा कुछ नहीं है. मैं दुबई में थी. दुबई में भी केस थे.. और पूरा बॉलीवुड वहां आया करता था. मैंने विकी से केस के बारे में पूछा था. एक लोकल लेडी थी जो बाहर खड़ी रहती थी और कहती थी कि वो निर्दोष है और उसकी जगह कोई और होना चाहिए. मैं समझ गई कि यह सब मनगढ़ंत है.
रिपोर्टर: तो यहां आकर सब कुछ क्लियर क्यों नहीं करते?
ममता: मैं आऊंगी. मैं यहां सिर्फ मन की शांति के लिए हूं.
क्या है ये मामला?
साल 2016 में ठाणे पुलिस की तरफ से 12 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे दो गाड़ियों को जब्त किया गया था. दोनों ही गाड़ियों में दो से तीन ग्राम Ephedrine (एक तरह का पाउडर) मिला था. वो पूरा कंसाइनमेंट 80 लाख रुपये का बताया गया था. उस समय मयूर और सागर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे लंबी पूछताछ हुई. वहीं जब जांच आगे बढ़ी तो 10 और लोगों को गिरफ्तार किया गया और 7 लोगों को वॉन्टेड श्रेणी में रखा गया. उस लिस्ट में ममता कुलकर्णी का भी नाम भी आया था.
ममता से कैसे कनेक्शन?
दावा किया गया था कि मुख्य आरोपी गोस्वामी ने केन्या के होटल ब्लिस में एक खास मीटिंग की थी जहां पर ममता भी मौजूद थीं. उसी मीटिंग में Ephedrine Powder को केन्या ट्रांसपोर्ट करवाने की रणनीति बनाई गई थी. कहा गया था कि इस पाउडर को फिर विक्की गोस्वामी और डाक्टर अब्दुल्ला के जरिए पूरी दुनिया में निजी स्वार्थ के लिए बेचा जाएगा.