बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने बीते दिन अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. किंग खान के जन्मदिन का जश्न हर साल की तरह इस साल भी हिंदुस्तान के साथ-साथ दुबई में भी मनाया गया. शाहरुख के बर्थडे के खास मौके पर दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को शाहरुख खान की तस्वीर से रोशन किया गया.
शाहरुख की तस्वीर से जगमगया बुर्ज खलीफा
शाहरुख खान के जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा पर एक्टर की तस्वीर रोशन होने के साथ उन्हें खास अंदाज में बर्थडे भी विश किया गया. बुर्ज खलीफा पर लाइट के जरिए लिखा गया- हैप्पी बर्थडे SRK.वी लव यू. इसके साथ रेड कलर का हार्ट भी बनाया गया. यह नजारा देखने में बेहद शानदार था.
बुर्ज खलीफा का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शाहरुख के फैंस काफी खुश हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान की हिट मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम सुना जा सकता है.
ईमार प्रॉपर्टीज के फाउंडर, जिन्होंने बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल जैसी इमारतों का निर्माण किया है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर बुर्ज खलीफा का यह खास वीडियो शेयर करके शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- "नून फैमिली की तरफ से "हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान."
Happy birthday @iamsrk from the @noon family
— Mohamed Alabbar محمد العبار (@mohamed_alabbar) November 2, 2021
كل عام وأنت بخير @iamsrk من عائلة نون pic.twitter.com/TIG3zURQjk
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे फिल्मों में आएं बेटी ईशा देओल, ये थी वजह
पहले भी शाहरुख की तस्वीर से रोशन हो चुका है बुर्ज खलीफा
कुछ ऐसा ही नजारा शाहरुख खान के पिछले जन्मदिन पर भी देखने को मिला था. पिछले साल शाहरुख अपने जन्मदिन पर दुबई में ही थे और पिछले साल भी उनके जन्मदिन पर बुर्ज खलीफा को ऐसे ही रोशन किया गया था. शाहरुख के साथ उनका परिवार भी वहां मौजूद था.
हालांकि, इस साल शाहरुख खान ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ रहकर सिंपल तरीके से ही मनाया. आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने के बाद शाहरुख खान ने धूम-धाम से बर्थडे मनाने का प्लान कैंसिल कर दिया था. उनके पूरे परिवार ने अलीबाग वाले बंगले पर ही छोटा सा जश्न मनाया. हालांकि, उनके सभी फैंस मन्नत के बाहर जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस साल शाहरुख उनकी बधाइयां लेने नहीं आए.