scorecardresearch
 

Dunki vs Salaar: स्क्रीनिंग पर बवाल, प्रभास नाराज, एक्जीबिटर बोले- सब पॉलिटिक्स है

पिछले कई दिनों से 'सलार' के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर राजनीति हो रही है. मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स के डिस्ट्रिब्यटर प्रभास की फिल्म को बराबरी की स्क्रीन देने का वादा कर पलट गए थे, जिसके बाद सारे विवाद की शुरुआत हुई. अब मुंबई के एक्जीबिटर और फिल्म के डायरेक्टर ने इसपर बात की है.

Advertisement
X
प्रभास, शाहरुख खान
प्रभास, शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' के बीच बड़े पर्दे पर होने वाला क्लैश साल की सबसे बड़ी टक्करों में से एक है. मेकर्स ने इसका असर कम करने की काफी कोशिश की. लेकिन इसे टाला नहीं जा सका. इस बीच पिछले कई दिनों से 'सलार' के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर राजनीति हो रही है. मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स के डिस्ट्रिब्यटर प्रभास की फिल्म को बराबरी की स्क्रीन देने का वादा कर पलट गए थे, जिसके बाद सारे विवाद की शुरुआत हुई.

Advertisement

ऐसे में कई सिनेमाहॉल में फिल्म की बुकिंग शुरू ही नहीं हो पाई. इस बीच मुंबई के गेटी गैलेक्सी मराठा मंदिर के एक्जीबिटर मनोज देसाई का इंटरव्यू वायरल हो गया है. ट्विटर पर सामने आए मनोज देसाई के वीडियो में उनका गुस्सा साफ देखा जा सकता है. वो 'सलार' को स्क्रीन्स ना मिलने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

सलार को स्क्रीन न मिलने पर बोले एक्जीबिटर

वीडियो में मनोज देसाई कहते हैं, 'सलार का कल से है और यहां मारा मारी चालू है. प्रभास बिल्कुल सही है. उसने गुस्से में आकर पूरे हैदराबाद और चेन्नई के मल्टीप्लेक्स में अपनी फिल्म की बुकिंग कैंसिल कर दी है. कब से मुझे फोन उसके प्रोडक्शन वाले का आ रहा है कि आप बुकिंग क्यों नहीं खोल रहे. ये लोग खोलने ही नहीं दे रहे. ये सरासर... नई पिक्चर को मारने का तरीका है. मल्टीप्लेक्स ये खोलकर बैठे हैं. ये शोभा नहीं देता डिस्ट्रिब्यूटर को. मैं और क्या बोलूं आपको.' 

Advertisement

मनोज ने बताया कि पब्लिक 'सलार' के टिकट खरीदने आ रही है और निराश होकर जा रही है. उन्होंने कहा, 'अभी कल पिक्चर रिलीज हो रही है. तो पब्लिक आ रही है बेचारी, जो ऑनलाइन पिक्चर बुक नहीं कर पाते हैं. और हमारे यहां सबसे कम रेट 140-170 की टिकट है, तो आ-आकर जाती हैं पब्लिश निराश होकर, गाली देकर. तो हम बहुत मायूस हैं. सलार का अभी तक बुकिंग खोल नहीं पा रहे हैं. अभी तक झगड़े चल रहे हैं, तलवारबाजी चल रही है उधर. अब देखते हैं जैसे ही कोई न्यूज आएगा मैं आपको बताऊंगा.'

'सलार' को लेकर चल रही राजनीति पर उन्होंने कहा, 'सब अंदर की पॉलिटिक्स है. डिस्ट्रिब्यूटरों की पॉलिटिक्स है. मैं नो कमेंट कहूंगा. मुझे पता है मेरा जो मल्टीप्लेक्स है उसमें उसी तरह से शो चलना चाहिए जो तय हुआ था. पूरा बुकिंग मिलना चाहिए. मराठा मंदिर चलो तुमने नहीं दिया, लेकिन यहां देना चाहिए था. ये जो भी हो रहा है वो गलत हो रहा है. बस मैं इतना जानता हूं.'

मनोज का कहना ये भी है कि जब भी दो फिल्मों का क्लैश होता है उन्हें नुकसान होता है. उन्होंने कहा, 'बहुत नुकसान होगा. जब-जब दो पिक्चरें आती हैं, बहुत झगड़े होते हैं. और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं हैं. लेकिन क्या कर सकते हैं. हम एक्जीबिटर लास्ट आते हैं. पहले प्रोड्यूसर आता है, जो अपनी पिक्चर बेच देता है. फिर डिस्ट्रिब्यूटर आता है, जो हमको देता है परसेंटेज पर, अब कितना क्या, क्या करें अब. अब दे ही नहीं रहा है पिक्चर क्या करें बताइए.' 

Advertisement

इसके साथ ही मनोज ने पब्लिक से वादा भी किया. उन्होंने कहा, 'मैं पब्लिक को ये बोलना चाहता हूं कि डंकी अभी रिलीज हो चुकी है. मैं कल कैसे भी करके सलार रिलीज करूंगा ये मेरा वचन है. उसके लिए बहुत फाइट चल रही हैं, कोई बात नहीं. मैं बता दूंगा शाम तक कि सलार रिलीज हो रही है या नहीं हो रही. मैं आगे होने वाले क्लैश के लिए कहूंगा कि मत करो क्लैश. भई एक-एक हफ्ते का फासला रखो. अब क्या करें, मानी नहीं बात तो क्या करें.'

स्क्रीन की राजनीति पर क्या बोले डायरेक्टर प्रशांत?

'सलार' की रिलीज पर चल रही राजनीति के मामले पर इसके डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी इंडिया टुडे/आजतक से बात की है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होम्बाले फिल्म्स पर पूरा भरोसा है कि वो इस प्रेशर को हैंडल कर लेंगे. उन्होंने कहा, 'होम्बाले हमारे देश के बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक है. सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वो बड़ी फिल्में बनाते हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि वो वो ऐसे प्रेशर हैंडल कर सकते हैं. वो यही दिखाने का उनके पास अभी सभी वक्त है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं विजय किरगंदुर सर पर सबकुछ छोड़ रहा हूं. मैं इस प्रोसेस में बिल्कुल शामिल नहीं होता. वो मुझे फोन करते हैं, वो बताते हैं कि ये सब हो रहा है, लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं होता. इस मामले में हम एक दूसरे के काम में टांग नहीं अड़ाते. ये बहुत सिंपल बात है कि मैं उनपर भरोसा करता हूं.'

Advertisement

प्रशांत नील यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने आगे भी अपनी बात रखी और कहा, 'विजय सर पिछले 10 सालों से ऐसा प्रेशर हैंडल कर रहे हैं. और मुझे पता है कि वो ये सब कर लेंगे. मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सिनेमा के बाहर क्या हो रहा है. राजनीति और बाकी चीजें. मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगा और उन्होंने (विजय) इस बात पर ध्यान दिया है कि वो मुझे इन सबसे बचाकर रखें.'

इस बीच अच्छी खबर ये है कि होम्बाले फिल्म्स और नेशनल चेन्स के बीच स्क्रीन्स को लेकर चल रहा मुद्दा खत्म हो गया है. सभी ने मिलकर समझौता कर लिया है कि नॉर्थ में 50% और साउथ में 70% स्क्रीन्स 'डंकी' और 'सलार' के बीच शेयर होंगी. 'सलार' में सुपरस्टार प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन नजर आने वाले हैं. ये 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement