scorecardresearch
 

पंचायत में बेमिसाल काम के बावजूद 'बनराकस' को नहीं मिल रही अच्छी फिल्में, एक्टर ने बताया

'पंचायत' के तीन सीजन में दुर्गेश ने अपने काम से साबित कर दिखाया है कि वो बढ़िया कलाकार है. लेकिन फिर भी उनके पास कोई बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं आ रहे हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया.

Advertisement
X
दुर्गेश कुमार
दुर्गेश कुमार

वेब सीरीज 'पंचायत' में भूषण शर्मा उर्फ बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार आज घर-घर में फेमस हैं. लेकिन इस फेम को पाने में उन्हें 12 साल का लंबा वक्त लगा है. इस बीच एक्टर ने 2 बार डिप्रेशन का दर्द झेला और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की नौकरी भी गंवाई. 'पंचायत' के तीन सीजन में दुर्गेश ने अपने काम से साबित कर दिखाया है कि वो बढ़िया कलाकार हैं. लेकिन फिर भी उनके पास कोई बढ़िया प्रोजेक्ट नहीं आ रहे हैं. इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में किया.

Advertisement

नहीं मिल रहा बड़ी फिल्मों में काम

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में दुर्गेश कुमार ने कहा, 'मैं कहूंगा कि मुझे अभी भी अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं मिल रहे. मैं ये नहीं कहूंगा कि मुझे कोई प्रोजेक्ट ऑफर नहीं हो रहे, लेकिन वो ज्यादातर इंडिपेंडेंट फिल्में हैं. मुझे किसी बड़ी कमर्शियल फिल्म का ऑफर नहीं मिल रहा है. लेकिन मुझे जो भी रोल्स मिल रहे हैं उनके साथ मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं.'

एक्टर ने ये भी बताया कि उनके पास अभी इतने प्रोजेक्ट्स हैं कि वो अगले दो साल तक बुक हैं. वो आगे बोले, 'मेरी डेट्स अगले दो सालों के लिए बुक है.'

आमिर के बेटे-सैफ की फिल्म में आएंगे नजर

दुर्गेश कुमार को जल्द आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'महाराज' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में अपने दूसरे नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, 'महाराज मैं एक कॉमिक रोल में नजर आऊंगा. पूरी फिल्म में मेरे सिर्फ दो सीन हैं. सैफ अली खान के साथ मेरी एक फिल्म आ रही है- कर्तव्य. इसके अलावा रतनपुर नाम की एक इंडिपेंडेंट फिल्म और है मेरे पास. मैं शत्रुघ्न सिन्हा,आशुतोष राणा और मुकेश तिवारी स्टारर फिल्म गैंग्स ऑफ गाजियाबाद में भी नजर आऊंगा. इसे प्रदीप नगर और जतिन शर्मा बना रहे हैं.'

Advertisement

सीरीज 'पंचायत' के सीजन 3 में दुर्गेश कुमार के काम को खूब सराहना मिली है. शो के नए सीजन में दुर्गेश के किरदार बनराकस को विधायक जी (प्रकाश जी) के साथ मिलकर प्रधान जी (मंजू देवी) और प्रधानपति (रघुबीर यादव) के खिलाफ षड्यंत्र करते देखा गया. इससे पहले एक्टर, डायरेक्टर किरण राव की बनाई हिट फिल्म 'लापता लेडीज' में दिखे थे. इसके अलावा दुर्गेश कुमार, भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'भक्षक', आलिया भट्ट स्टारर 'हाईवे' संग सनी में काम कर चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement