scorecardresearch
 

Selfie Trailer Release: अक्षय कुमार को फरिश्ता मानते हैं इमरान हाशमी, बताई वजह...

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी का ट्रेलर लॉन्च हुआ. फिल्म के ट्रेलर में इमरान और अक्षय की जोड़ी को फैंस द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है. इमरान जहां इसमें आम इंसान की भूमिका में हैं, तो वहीं अक्षय सुपरस्टार का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
इमरान हाशमी-अक्षय कुमार
इमरान हाशमी-अक्षय कुमार

इमरान हाशमी एक लंबे समय के बाद फिल्म सेल्फी में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इमरान अक्षय कुमार संग भिड़ते नजर आने वाले हैं. इमरान और अक्षय की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. ऐसे में इमरान ने खिलाड़ी कुमार संग अपनी बॉन्डिंग और काम करने के एक्स्पीरियंस को हमारे साथ शेयर किया है. इसके अलावा इमरान ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वो अक्षय को क्या फरिश्ता मानते हैं. 

Advertisement

ऑटोग्राफ अब सेल्फी में बदल चुका है - इमरान हाशमी 
सेल्फी व ऑटोग्राफ पर रिएक्ट करते हुए इमरान कहते हैं, 'आज से पंद्रह साल पहले हम ऑटोग्राफ लिया करते थे, लेकिन अब उसने सेल्फी का रूप ले लिया है. आजकल के फैंस को अपना प्यार साबित करने के लिए स्टार्स संग तस्वीरें शेयर करनी होती है. एक एक्टर के तौर पर हमें उनके एक्साइटमेंट को समझने की जरूरत है. हालांकि, इस दौरान कई फनी किस्से भी होते हैं. जब वही फैंस आपके सामने खड़ा हो, लेकिन मोबाइल में उसे कैमरा ऐप नहीं दिखता है.'

आगे वो कहते हैं, 'वही फैन जो सेल्फी लेता है, तो उसे अपने एंगल से दिक्कत होने लगती है. फिर आपको एक और मोमंट गुजारना पड़ता है. फिर वो खींचता है तो ब्लर हो जाता है और इसी बीच फ्लाइट का टाइम निकल जाता है. मजेदार बात है कि वो लाइन ये इस्तेमाल करते हैं कि मेरे लिए नहीं अपने बच्चे के लिए खींचवा रहा हूं, ये कमाल का झूठ है. प्यार तो तुम हमसे ही करते हो.'

Advertisement

 

 

 

बुरे वक्त में फरिश्ता थे अक्षय कुमार 
अक्षय संग अपने काम करने के एक्स्पीरियंस पर इमरान कहते हैं, 'मैं पिछले पांच-छ साल में अक्षय के बहुत करीब आया हूं. मुझे याद है जब बेटे की तकलीफ से मैं गुजर रहा था, तो इंडस्ट्री के वो एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने मुझे सबसे पहले कॉल किया था. अच्छे वक्त में तो हर कोई आपके साथ होता है, लेकिन बुरे वक्त में फरिश्ते रहते हैं. अक्षय मेरे लिए फरिश्ता हैं. मैं पहले उनको काम की वजह से पहचानता था और फैन की तरह उनके करियर को फॉलो किया करता था लेकिन अब तो उनसे अच्छी बॉन्डिंग बन चुकी है. जब मुझे सेल्फी का ऑफर आया था, तो मुझे लगा कि उनके साथ काम करने का सपना भी पूरा हुआ.'

 

Advertisement
Advertisement