scorecardresearch
 

कटरीना को छोड़ दूसरी शादी की प्लानिंग पर बोले विक्की कौशल! शाम को घर भी जाना है

Zara Hatke Zara Bachke Trailer लॉन्च के वक्त विक्की कौशल और सारा अली खान एक अनोखे अंदाज में नजर आए. ट्रेडिशनल अवतार में ये एक्टर्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे. फिल्म और निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का इन स्टार्स ने बेहद ही मस्तीभरे अंदाज में जवाब दिया है.

Advertisement
X
विक्की कौशल-सारा अली खान
विक्की कौशल-सारा अली खान

विक्की कौशल और सारा अली खान की फ्रेश जोड़ी एक अनोखी कहानी के साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आने वाली है. फिल्म प्रमोशन का अंदाज भी जरा हटके था. मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च से पहले विक्की और सारा जुहू की चौपटी में घूमते नजर आए. यहां न केवल स्टार ने वहां के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया बल्कि ऑटो से ही वेन्यू तक भी पहुंचे. 

Advertisement

जुहू के पीवीआर हॉल में हुए ट्रेलर लॉन्च में विक्की और सारा ऑटो से एंट्री लेते हैं. इतना ही नहीं ऑटो से फौरन उतरकर विक्की वहां ढोल वालों से ढोल लेकर भांगड़ा करने लग जाते हैं. अब इसमें सारा कहां पीछे रहने वाली थी, वो भी ऑटो से उतरकर विक्की को जॉइन कर ढोल बजाते हुए ताल से ताल मिलाती नजर आती हैं. 

ट्रेलर लॉन्च की थीम भी फिल्म के अनुसार डेकोरेट किया गया था. स्टेज को रंगीन कोर्टरूम में बदल दिया था. जहां कटघरे में सारा और विक्की खड़े होकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं. 

 

 

विक्की से जब सवाल किया गया कि उन्होंने कटरीना संग शादी के कुछ ही दिनों में इस फिल्म शूटिंग शुरू कर दी थी. उनके लिए कितना मुश्किल रहा. इसके जवाब पर विक्की कहते हैं, शादी के दस दिन बाद मैं इंदौर इसकी शूटिंग के लिए निकल गया था. हालांकि इससे पहले मुंबई में हमने फैमिली के साथ शूट कर लिया था. फिर भी बाकि का हिस्सा वहां शूट होना था. मैं तो शादी के काम लेकर ही शूटिंग पर जा पहुंचा था. देसी शादी में अमूमन होता है कि आप इंजॉय तो जरूर करते हैं लेकिन तमाम तरह की टेंशन भी होती है कि गेस्ट ने वक्त पर खाना खाया या नहीं, वगैरह.. वगैरह.. मैं उस मूड से निकला ही नहीं था और फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. 

Advertisement

देसी किरदारों के प्रति सारा अपनी झुकाव पर कहती हैं, मैं अपने अंदर देसीपन को बहुत स्ट्रॉन्गली महसूस करती हूं. मैंने हमेशा से खुद को इंडियन देसी गर्ल माना है, जो जुहू में अपनी मां के साथ रहती है. जिसके फिल्मी दोस्त नहीं रहे हैं. मैं अपनी देसीपन को लेकर बहुत प्राउड महसूस करती हूं. मैं अपने डायरेक्टर्स की भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे अंदर की भारतीयता को पहचाना है. 

अगर कोई कटरीना से अच्छी मिल गई तो फिर विक्की क्या करेंगे? जवाब में विक्की कहते हैं, सर शाम को घर भी जाना है. ऐसे टेड़े-मेड़े सवाल पूछ रहे हैं, बच्चा हूं अभी बड़ा तो होना दो. कैसे जवाब दूं मैं इसका.. सवाल ही इतना खतरनाक है. सवाल पर ही लाफा पड़ जाना है. वैसे कैट से रिश्ता जन्म-जन्म का है. उसके साथ जिंदगीभर रहूंगा. 

जिसको भी शादी करनी है, मेरे साथ फिल्म कर लो..
पिछले कुछ समय में सारा अली के साथ यह संयोग रहा है कि उनके साथ फिल्म करने के बाद लगातार चार एक्टर्स ने शादी कर ली है. इस संयोग पर सारा कहती हैं, विक्की चौथे ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने मेरे साथ शूटिंग करते-करते शादी कर ली है. मैं तो कह रही हूं, कि जिसको शादी करनी है, वो मेरे साथ फिल्म कर लें. मुझमें शायद वो एनर्जी है. वो भागकर शादी कर लेता है. बता दें, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्रांत मेसी और विक्की कौशल ने सारा के साथ काम करने के फौरन बाद ही शादी के बंधन में बंध गए थे. 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement