
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हाल ही में अपने ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहीं. कृष्णा श्रॉफ का उनके बॉयफ्रेंड इबान हायम के साथ ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद कृष्णा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इबान की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थी. साथ ही उन्होंने फैन्स से अपील की थी कि वो उन्हें इबान की तस्वीरों में टैग नहीं करें.
हालांकि तब दोनों के ब्रेकअप की वजह साफ नहीं हो सकी थी. अब इबान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा है जो दोनों के ब्रेकअप की वजह के बारे में हिंट देता है. इबान ने लिखा, "दूरियों से रिश्ते प्रभावित नहीं होने चाहिए, प्यार हमेशा बेपरवाह होना चाहिए." उन्होंने हालांकि इसमें कृष्णा का नाम नहीं लिखा है लेकिन माना जा रहा है कि इशारा उसी ओर है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कृष्णा श्रॉफ और इबान की साथ में तस्वीरें खूब सामने आई थीं, दोनों लॉकडाउन के दौरान काफी वक्त तक एक साथ रहे थे. हालांकि तकरीबन एक साल के रिलेशनशिप के बाद अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. कृष्णा की फॉलोइंग लिस्ट चेक करने पर पता चलता है कि उन्होंने इबान को फॉलो करना भी बंद कर दिया है.
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस फ्रीक हैं और MMA फाइटर हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी तमाम तस्वीरें हैं जिनमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. टाइगर श्रॉफ भी कृष्णा की सोशल मीडिया पोस्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में शेयर करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-