scorecardresearch
 

ED ने Jacqueline Fernandez के रिक्वेस्ट को किया रिजेक्ट, एक्ट्रेस के लिए भारत छोड़ना हुआ मुश्किल

जैकलीन ने ईडी से अनुरोध किया था कि उनके ख‍िलाफ जारी लुकआउट नोट‍िस को हटा दिया जाए ताक‍ि वे भारत से बाहर ट्रैवल कर सकें. सूत्रों का कहना है कि ईडी इस लुकआउट सर्कुलर को हटाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं, जिसका मतलब है जैकलीन के लिए भारत छोड़ने के आसार नहीं हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांड‍िस
जैकलीन फर्नांड‍िस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैकलीन के ख‍िलाफ लुकआउट नोट‍िस
  • एक्ट्रेस ने ED से की थी इसे हटाने की रिक्वेस्ट
  • रिक्वेस्ट र‍िजेक्ट होने पर विदेश जाना हुआ मुश्क‍िल

करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी केस में जैकलीन फर्नांड‍िस से जुड़े तार एक्ट्रेस के प्रोफेशन पर भी असर डाल रहा है. कॉनमैन सुकेश संग जैकलीन का कनेक्शन एक्ट्रेस के गले की फांस बन गई है. पिछले दिनों जब जैकलीन काम के सिलसिले में विदेश रवाना हो रही थीं, तब उन्हें एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक लिया गया था. 

Advertisement

एक्ट्रेस के ख‍िलाफ निदेशन प्रर्वतनलाय (ED) ने लुकआउट नोट‍िस जारी क‍िया था. जिस कारण उनके विदेश जाने पर पाबंदी लगी हुई है. एक्ट्रेस ने ईडी से इस नोट‍िस को हटाने की गुजार‍िश की थी, जिसपर ईडी ने साफ तौर से मना कर दिया है. 

'तुम एंजेल‍िना जॉली लगती हो, 500 करोड़ की फिल्म बनाऊंगा' जैकलीन को ठग सुकेश ने ऐसे दिया झांसा

ईडी ने जैकलीन के रिक्वेस्ट को किया रिजेक्ट 

जैकलीन ने ईडी से अनुरोध किया था कि उनके ख‍िलाफ जारी लुकआउट नोट‍िस को हटा दिया जाए ताक‍ि वे भारत से बाहर ट्रैवल कर सकें. सूत्रों का कहना है कि ईडी इस लुकआउट सर्कुलर को हटाने के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं हैं, जिसका मतलब है जैकलीन के लिए भारत छोड़ने के आसार नहीं हैं. 

जैकलीन ने ईडी से यह रिक्वेस्ट प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के चलते की थी. उन्होंने कहा था कि काम को लेकर उन्होंने जो कमिटमेंट्स पहले से किए थे, उन्हें पूरा करने के लिए विदेश जाने की जरूरत है. इसी कारण वे ईडी से लुकआउट नोट‍िस हटाने का आग्रह कर रही थीं. फिलहाल, जैकलीन को ईडी की तरफ से क्ल‍िन च‍िट नहीं मिला है. ईडी उनपर निगरानी बनाए हुए है. अब तक चार बार उनसे पूछताछ की जा चुकी है.   

Advertisement

डायमंड ईयरिंग्स, डिजाइनर बैग्स, कार... ठग सुकेश चंद्रशेखर ने Jacqueline Fernandez को दिए ये महंगे तोहफे

नोरा फतेही देंगी सुकेश के ख‍िलाफ गवाही 

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर पर एक बिजनेसमैन मह‍िला से 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.  उन्हीं से जैकलीन फर्नांड‍िस के कनेक्शन की बात भी सामने आई है. जांच में पता चला क‍ि सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे दिए हैं. सुकेश, जैकलीन के लिए 500 करोड़ की सुपरहीरो मूवी भी प्रोड्यूस करने वाले थे. इस केस में नोरा फतेही का नाम भी आया है. नोरा अब सुकेश के ख‍िलाफ प्रॉस‍िक्यूशन की गवाह बनेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement