देशभर में 14 मई को ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. इस बार कोरोना के चलते ईद के त्योहार का सेलिब्रेशन बड़े लेवल पर नहीं हो पा रहा, लेकिन घर पर रहकर भी ईद को स्पेशल बनाया जा सकता है. बिना बॉलीवुड सॉन्ग्स के कोई भी त्योहार अधूरा है. इंडस्ट्री में कई ऐसे गानें हैं जो आपको पॉजिटिविटी, उम्मीद से भर देंगे और जश्न के माहौल में डुबो देंगे.
फिल्म किक का जुम्मे की रात है, तुमको न भूल पाएंगे का ईद मुबारक, हातिमताई का मेरे मालिक मेरे दाता, सपनों का मंदिर का अल्लाह बहुत बड़ा है, आखिरी गुलाम का मालिक मेरे होठों पे सबके, फिजा का पिया हाजी अली, कच्चे धागे का इस शाने ए करम का क्या कहना जैसे गाने ईद के त्योहार को स्पेशल बना देंगे.
यहां देखें गानें...
टी सीरीज के इस लिंक पर जाकर आप ईद स्पेशल सॉन्ग एक ही जगह सुन सकते हैं. टी सीरीज की ओर से यहां उन गानों को एक साथ लाया गया है जो कि आप ईद की पार्टी या खुशी में बजा सकते हैं.
बजरंगी भाईजान में भी ईद के मौके पर एक गाना है जिसे मीका सिंह ने गाया है. इस गाने में भी सलमान खान के साथ करीना कपूर नजर आई थीं.
रमजान और ईद के मौके पर स्पेशल गानों का एक लिंक जिसमें कई पुराने गाने हैं जो इन मौकों पर सुने जा सकते हैं.
रणबीर कपूर की पहली फिल्म सांवरिया में भी ईद स्पेशल एक गाना है यूं शबनमी. इस गाने को संजय लीला भंसाली ने पड़ी खूबसूरती से फिल्माया है. खासकर इस गाने की लाइन- देखो चांद आया, चांद नजर आया संगीत प्रेमियों को काफी पसंद आया है.
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को नहीं दी घर में शर्टलेस होने की इजाजत, ये है वजह
अर्जियां (दिल्ली 6)
आर रहमान अपने मैजिकल सॉन्ग्स के लिए जाने जाते हैं. सॉन्ग अर्जियां में जामा मस्जिद में ईद प्रेयर को पिक्चराइज कराया गया है. गाने को जावेद अली और कैलाश खेर ने गया है. प्रसून जोशी ने लिरिक्स लिखे हैं.
इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द
ये भी पढ़ें