Ek Villain Returns Box Office Collection: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में एक विलेन रिटर्न्स ने दस्तक दी. अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा भी. फैंस को उम्मीद थी कि मल्टी स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी. पर फिल्म के कलेक्शन ने सबकी आशाओं पर पानी फेर दिया.
5वें दिन कैसा रहा कलेक्शन!
29 जुलाई को रिलीज हुई एक विलेन रिटर्न्स ने 7.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. फिल्म रिलीज को चार दिन बीत जाने के बाद एक विलेन रिटर्न्स अब तक 26.50 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई. वहीं अब फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को मोहित सूरी की फिल्म ने लगभग 2.70 करोड़ रुपये की कमाई की है.
टोटल कलेकक्शन कितना रहा?
मंगलवार की कमाई मिलाकर एक विलेन रिटर्न्स ने अब तक लगभग 29.26 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा ही बिजनेस करती रही, तो पहले वीकेंड पर इसका कलेक्शन करीब 31 करोड़ पहुंच जायेगा. एक तरफ जहां सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ रुपये कमाये थे. वहीं मंगलवार को इसकी कमाई में गिरावट देखी गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपये था. जिस तरह से फिल्म ने ओपनिंग की थी. वो देख कर इससे अच्छे बिजनेस की उम्मीद लगाई जा रही थी. पर अब तक कलेक्शन देख कर लगता नहीं है कि एक विलेन रिटर्न्स 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पायेगी. बाकी आगे जनता मालिक है.
आपने अब तक फिल्म देखी या नहीं?