scorecardresearch
 

Ek Villain Returns Boxoffice: फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही फिल्म? सोमवार को गिरी कमाई

जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म को बहुत अच्छी शुरुआत तो नहीं मिली थी, लेकिन इसकी कमाई ठीकठाक स्पीड से चल रही थी. मगर अब सोमवार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ और ही इशारा कर रहा है.

Advertisement
X
एक विलेन रिटर्न्स
एक विलेन रिटर्न्स

2022 में बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कमाई इंडस्ट्री के लिए काफी टेंशन भरी रही है. गिनी चुनी तीन फिल्मों को छोड़ दें तो अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फिल्में थिएटर्स में दर्शकों के लिए जूझती नजर आ चुकी हैं. 

Advertisement

शुक्रवार को रिलीज हुई 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) से हिंदी फिल्म बिजनेस को कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी. कारण ये था कि इसमें एक थ्रिलर वाला सारा मसाला था. स्टारकास्ट में जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे पॉपुलर नाम भी थे.

ऊपर से फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) 'आशिकी 2' 'एक विलेन' और 'मलंग' जैसी कई सरप्राइज हिट्स दे चुके हैं. ऐसे में बहुत 'एक विलेन रिटर्न्स' के पास अच्छी कमाई करने की पर्याप्त वजहें थीं. 

क्यों हो सकती है फ्लॉप

सोमवार को फिल्म की कमाई दूसरी तरफ इशारा कर रही है. रिलीज के चौथे दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' ने सिर्फ 3 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. रविवार को फिल्म के कलेक्शन 9 करोड़ के मुकाबले सोमवार को कमाई में एक तिहाई गिरावट इशारा कर रही है कि 'एक विलेन रिटर्न्स' फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement

ऐसा इसलिए कि हफ्ते के कामकाजी दिनों में फिल्म की कमाई अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ ले जाती है. लेकिन पहले 4 दिन में 26 करोड़ से कुछ ज्यादा कमाने वाली फिल्म, आगे बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा कमाल कर देगी ऐसा मुश्किल है.

आगे का सफर है मुश्किल 

'एक विलेन रिटर्न्स' का ट्रेंड इशारा कर रहा है कि इसकी कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 40 से 45 करोड़ के बीच दम तोड़ सकती है. रिपोर्ट्स में फिल्म का बजट 60 करोड़ के करीब बताया गया है. कलेक्शन की स्पीड बता रही है कि सिर्फ बॉक्स ऑफिस से फिल्म के बजट की रिकवरी मुश्किल है. 

फिल्म के पास है एक छोटा सा मौका

5 अगस्त को थिएटर्स में कोई और बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही, इसलिए अगले एक हफ्ते 'एक विलेन रिटर्न्स' के सामने कोई बड़ी चुनौती तो नहीं है. मगर फिल्म के खराब रिव्यूज की वजह से ऐसा होना भी मुश्किल है.

11 अगस्त को आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' एकसाथ थिएटर्स में होंगी. अगर तब तक किसी तरह जॉन और अर्जुन की फिल्म तबतक सिनेमा हॉल्स में टिकी भी रह जाती है, तो इन फिल्मों के आने के बाद इसका कलेक्शन ठप्प होना तय है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement