दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने की खबर को लेकर चर्चा में हैं. Elon ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की अनाउंसमेंट की है. यह खबर आग की तरह हर जगह फैल चुकी है और ट्विटर पर भी वे छाए हुए हैं. Elon ने बिजनेस, स्पेस में हमेशा से दिलचस्पी दिखाई है. वे ट्विटर पर फनी मीम्स तक शेयर करते आए हैं. इस बीच हम Elon के बॉलीवुड इंटरेस्ट पर भी एक नजर डालते हैं.
Elon जैसी शख्सियत जब बॉलीवुड फिल्म पर ट्वीट करें तो इसपर बात करना तो बनता ही है. कुछ साल पहले ऐसा ही हुआ था जब Elon ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर एक ट्वीट किया था. Elon ने फिल्म के गाने 'मल्हारी' से रणवीर का एक GIF शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया था. यह यूट्यूब लिंक मल्हारी का नहीं दीपिका के गाने 'दीवानी मस्तानी' का था. इस पूरे ट्वीट में Elon ने बस बाजीराव मस्तानी लिखकर उसपर हार्ट इमोजी ऐड किए थे.
जब ब्रेकअप के बाद Kiara Advani का हुआ बुरा हाल, कई दिनों तक कमरे में रहीं लॉक
💛 Bajirao Mastani 💛https://t.co/XbmDpiyfOP pic.twitter.com/DZyV6S7TJZ
— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2018
Elon का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था. लोगों ने कयास लगाए थे कि शायद Elon बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करेंगे.
दीपिका-रणवीर ने दिया था ये जवाब
Elon के इस स्वीट पोस्ट को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कैसे इग्नोर करते. रणवीर ने Elon के ट्वीट को लाइक किया था. वहीं दीपिका ने Elon के इस पोस्ट को री-ट्वीट किया और हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ अपना आभार जताया.
Lata Mangeshkar के गाने पर Taarak Mehta से हुई बड़ी गलती, मेकर्स को मांगनी पड़ी माफी
संजय लीला भंसाली की हिट मूवी थी बाजीराव मस्तानी
Elon का यह पोस्ट पूरी दुनिया में चर्चित विषय बन गया था. लोग बाजीराव मस्तानी पर उनके ट्वीट देख बेहद खुश थे. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. बाजीराव मस्तानी में दीपिका ने मस्तानी का, प्रियंका ने काशीबाई का और रणवीर ने बाजीराव का रोल निभाया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.