scorecardresearch
 

जब ड्रग्स केस में फंसे थे आर्यन खान, एल्विश यादव ने दिया था ये ज्ञान, अब उड़ रहा मजाक

एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं. उनका नाम सांपों के जहर की तस्करी मामले में आने के बाद तहलका मच गया है. इस बीच कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें वो बॉलीवुड स्टार्स रिया चक्रवर्ती, संजय दत्त और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर बात कर रहे हैं.

Advertisement
X
एल्विश यादव
एल्विश यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं. एल्विश पर एक एनजीओ ने सांपों और उनके जहर की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टी करवाने का इल्जाम लगाया है. बताया जा रहा है कि नोएडा के सेक्टर 49 में पुलिस ने कोबरा सांप बरामद किए हैं. इसके साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों का कनेक्शन एल्विश से है.

Advertisement

खबर के सामने आने के बाद से एल्विश यादव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें उन्हें सांपों के खेलते, उन्हें चूमते और गले में लटकाते देखा जा सकता है. दूसरी तरफ एल्विश की ड्रग्स के बारे में बात करते हुए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर छाने लगी हैं. इनमें वो बॉलीवुड स्टार्स और स्टार किड्स के ड्रग्स केस में फंसने पर बात कर रहे हैं.

आर्यन को लेकर एल्विश ने कहा था ये

इनमें से एक वीडियो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के बारे में है. आर्यन खान के गोवा टू मुंबई क्रूज केस में फंसने पर एल्विश ने एक वीडियो बनाया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'आर्यन खान की गिरफ्तारी से हमने एक चीज सीखी है कि आप चाहे कितने ही गलत हो बॉलीवुड आपको डिफेंड कर लेगा. जितने भी लोग हैं जो आर्यन खान को सपोर्ट कर रहे हैं वो ड्रग्स को नॉर्मलाइज करना चाह रहे हैं. वो कह रहे हैं कि भाई 23 साल का बच्चा ही तो है, ड्रग्स ले ली तो क्या हो गया. उसको छोड़ दो.'

Advertisement

आगे एल्विश यादव ने कहा था कि ये वही लोग हैं जो रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट कर रहे थे और जिन्होंने संजू बाबा (संजय दत्त) का साथ दिया था. संजय के टाइम पर लोगों ने काफी ब्रेनवाशिंग की थी. संजय दत्त के मामले को दबाने के लिए बॉलीवुड ने इतनी कोशिशें की कि उनपर 'संजू' नाम की फिल्म ही बना दी. उन्हें दिखा दिया कि वो कितने लेजेंड है. वो असल में मजबूर और नेक आदमी है. क्या हुआ अगर उन्होंने हथियार रखे. आदमी है अच्छा.

रिया का भी उड़ाया था मजाक

रिया चक्रवर्ती पर भी एल्विश यादव ने अलग से एक वीडियो शेयर की थी. इस वीडियो में उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि रिया चक्रवर्ती अच्छी लड़की हैं. वो सफेद सूट भी पहनती हैं. रोती भी हैं. जिसका मतलब है कि वो बेगुनाह है. उन्होंने कुछ नहीं किया. इसके बाद एल्विश ने रिया की अच्छाई करने के लिए फिरौती मांगने का नाटक भी किया था.

अब एल्विश यादव खुद सांपों की तस्करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां आयोजित करवाने के मामले में फंस गए हैं. ऐसे में चारों तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं. एल्विश यादव की कमाई संपत्ति और उनके दिए ज्ञान पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच एल्विश यादव का कहना है कि वो बेगुनाह हैं. खुद पर लगे आरोपों को यूट्यूबर ने सिरे से खारिज करते हुए झूठा बताया है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एल्विश ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करते हुए कहा कि अगर वो गलत साबित हुए तो सारे इल्जामों की जिम्मेदारी अपने सिर ले लेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement