मलयालम इंडस्ट्री की बड़ी फिल्म 'एम्पुरान' आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ऑरिजिनल मलयालम वर्जन के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज हो रही इस फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. 'एम्पुरान' के लीड हीरो मलयालम सिनेमा के आइकॉन मोहनलाल हैं और अलग-अलग इंडस्ट्रीज के कई बड़े नाम इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म 2019 में आई बाई मलयालम हिट 'लूसिफर' का सीक्वल है और इसीलिए इसे 'लूसिफर 2: एम्पुरान' या शॉर्ट में 'L2E' भी कहा जा रहा है.
छोटे बजट में बनी दिलचस्प कहानियों और टेक्निकली बेहतरीन फिल्मों के लिए पॉपुलर मलयालम सिनेमा से ग्रैंड स्केल वाली ऐसी सॉलिड मसाला एंटरटेनर फिल्में नहीं आई हैं, जो बॉलीवुड या तेलुगू सिनेमा की मसाला एंटरटेनर फिल्मों जैसी हों. ऐसे में 'एम्पुरान' का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है और इसका कमाल एडवांस बुकिंग में नजर आया. सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 'एम्पुरान' ने मलयालम इंडस्ट्री का एक टॉप रिकॉर्ड तोड़ डाला है.
रिलीज से पहले ही 'एम्पुरान' के नाम हुई टॉप ओपनिंग
पृथ्वीराज की 'एम्पुरान' के लिए जनता में कैसा क्रेज है इसका अंदाजा लगाने के लिए फिल्म की एडवांस बुकिंग देख लेना ही काफी है. सैकनिल्क के अनुसार 'एम्पुरान' के पहले दिन के लिए वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हुई है. अलग-अलग रिपोर्ट्स बताती हैं कि रिलीज से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग से कुल 52 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है.
मलयालम इंडस्ट्री में अभी तक पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 'मरक्कर' के नाम है. इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 20 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि 'एम्पुरान' ने एडवांस बुकिंग में ही 'मरक्कर' के दोगुने से ज्यादा कलेक्शन कर डाला है.
मलयालम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार
एडवांस बुकिंग के आधार पर ये सीधा अनुमान लगाया जा सकता है कि 'एम्पुरान' पहले दिन वर्ल्डवाइड 70-80 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन करने के लिए तैयार है, जो मलयालम सिनेमा की किसी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग होगी.
अभी तक मलयालम सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म 'मंजुमेल बॉयज' है जिसने वर्ल्डवाइड कुल 241 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग को इशारा माना जाए तो ये पहले वीकेंड में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. सोमवार को ईद की छुट्टी होने का भी फायदा 'एम्पुरान' को मिलेगा और ये बहुत जल्द सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन जाएगी. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म भी है.
अब देखना है कि 'एम्पुरान' को फैन्स से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. अगर ये फिल्म जनता से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ बटोरने में कामयाब रही तो जल्द ही ये मलयालम इंडस्ट्री के लिए एक लैंडमार्क बन जाएगी.