scorecardresearch
 

Emraan Hashmi on Kashmir Stone Pelting: कश्मीर में हुई पत्थरबाजी में इमरान हाशमी को लगी चोट? एक्टर ने बताया सच

जम्मू कश्मीर के पहलगाम मेें इमरान हाशमी पर पथराव की खबरें थीं. इन खबरों पर अब इमरान हाशमी ने ट्वीट कर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि पथराव में उनके घायल होने की खबरें गलत हैं. इमरान ने ये भी कहा कि कश्मीर के लोग वेलकमिंग होते हैं. पहलगाम और श्रीनगर में उनका शूटिंग का एक्सपीरियंस शानदार रहा.

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को लेकर सोमवार को चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. कहा गया इमरान हाशमी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शूटिंग खत्म करने के बाद मेन मार्केट में घूम रहे थे. तभी कुछ अनजान लोगों ने उनपर पत्थरबाजी की. जिसमें वे घायल हो गए थे. इस न्यूज पर अब इमरान ने रिएक्ट किया है और सच बताया है.

Advertisement

इमरान हाशमी ने बताया सच

इमरान हाशमी ने ट्वीट कर लिखा-  कश्मीर के लोग बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, वे वेलकमिंग हैं. श्रीनगर और पहलगाम में शूटिंग करना शानदार रहा. पत्थरबाजी की घटना में मेरे घायल होने की खबरें गलत हैं. इमरान हाशमी की तरफ से सामने आए इस ट्वीट के बाद एक्टर के फैंस ने राहत की सांस ली है. इमरान के फैंस खुश हैं कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे बिल्कुल ठीक हैं.

इमरान हाशमी का ट्वीट

इमरान को लेकर थीं क्या खबरें?
सामने आईं रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पहलगाम में फिल्म ग्राउंड जीरो की शूटिंग कर रहे थे. जो कि BSF के जवान पर बेस्ड मूवी है. शूटिंग आराम से शांति के साथ हुई. शूट खत्म करने के बाद इमरान हाशमी मेकर्स के साथ पहलगाम के मेन मार्केट पहुंचे थे. जहां पर कुछ अनजान लोगों ने एक्टर और बाकियों पर पत्थराव किया. मामले की पहलगाम पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई. पत्थरबाजी करने वालों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई.

Advertisement

इमरान ने किया फैंस को नाराज

इमरान ने पहलगाम से पहले मूवी की शूटिंग श्रीनगर में की थी. वे 14 दिनों तक श्रीनगर में रहे थे. रिपोर्ट्स हैं कि श्रीनगर में शूट खत्म करने के बाद इमरान हाशमी ने उनका इंतजार कर रहे फैंस को एंटरटेन नहीं किया था. जिसपर फैंस ने नाराजगी भी जताई. फैंस का कहना था वो कबसे एक्टर संग फोटो क्लिक कराने और उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे, मगर इमरान हाशमी ने फैंस की तरफ देखा भी नहीं था. इसलिए लोग एक्टर से नाराज हुए थे.

इमरान कौन सी फिल्मों में आएंगे नजर?

चलिए बात करते हैं फिल्म की, ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी के साथ सई तमहांकर और जोया हुसैन काम कर रहे हैं. इमरान हाशमी की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वे सलमान खान संग जहां टाइगर 3 में दिखेंगे तो वहीं अक्षय कुमार के साथ मूवी सेल्फी में नजर आएंगे. टाइगर 3 में इमरान निगेटिव रोल में दिखेंगे.

इमरान हाशमी को पहले सीरिल किसर के रूप में ही जाना जाता था.  मगर बीते सालों में इमरान हाशमी ने अपने किरदारों के साथ काफी बदलाव किया है. वे हर जोनर में काम कर खुद को साबित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इसमें वे काफी हद तक सफल भी हुए हैं. इमरान हाशमी की सीरियल किसर वाली इमेज को लोग भूल रहे हैं. अब फैंस को इंतजार है एक्टर की मचअवेटेड मूवीज का, उम्मीद है ये फिल्में इमरान के करियर को और बुलंदियों पर लेकर जाएंगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement