बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी एक्शन, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इमरान हाशमी फिल्म मेकर विशेष भट्ट के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि दोनों की जोड़ी जब भी साथ आई हैं, फिल्म सुपरहिट हुई है.
दोनों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं
एक्टर इमरान हाशमी और फिल्म मेकर विशेष भट्ट की जोड़ी ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दिए हैं, जिसमें जन्नत, मर्डर, आवारापन, और हमारी अधूरी कहानी जैसी फिल्में शामिल हैं. जिसे फैंस आज भी उतना ही पसंद करते हैं. फिल्म की गाने आज भी लोगों के दिलों में बसा है. अब यह जोड़ी एक बार फिर हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा के लिए फिर से साथ आई है. इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.
खबरों की मानें तो यह फिल्म भी इमरान हाशमी की दूसरी फिल्मों की तरह ही एक्शन, इमोशन और ड्रामे से भरपूर होगी. फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस महीने के अंत तक हो जाएगा.
इमरान हाशमी की फिल्म फैंस को रहता है इंतजार
एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उनकी खासियत है कि वो किसी भी करेक्टर में पूरी तरह डूब जाते हैं. उनकी यही खासियत उन्हें औरों से अलग बनाता है. विशेष भट्ट के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म फैंस को एक बार फिर से उस सुनहरे दौर की याद दिलाएगी. जिसमें एक्शन भी होगा, रोमांस भी होगा और ड्रामा भी होगा.
इमरान हाशमी को आखिरी बार वेब सीरीज 'शोटाइम' में मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और राजीव खंडेलवाल के साथ देखा गया था. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुडाचारी 2' की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म में 2018 में आई फिल्म 'गुडाचारी' का सीक्वल है. फिल्म में अदिवी शेष लीड रोल में हैं. इसके अलावा एक्टर नीरज पांडे की वेब सीरीज का भी हिस्सा है, जो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.