scorecardresearch
 

Emraan Hashmi Workout Video: सीरियल किसर इमरान इमरान हाशमी का हैवी वर्कआउट, आखिर प्लानिंग क्या है?

वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए वो लिखते हैं, 'एयरब्रश इमेजेस से भरी दुनिया में अपने नेचुरल लुक को पाना अच्छा लगता है. ऑनवर्ड और अपवर्ड.' मतलब अब इमरान हाशमी ने सोच लिया है कि वो सिर्फ तस्वीरों में ही नहीं, बल्कि रियल में भी बॉडी बना कर दिखायेंगे. 

Advertisement
X
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान का इंटेंस वर्कआउट
  • इमरान हाशमी ने फैंस को फिर किया इंप्रेस

Emraan Hashmi Workout Video:बॉलीवुड के किसिंग किंग इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. लगता है कि इमरान हाशमी अब रोमांटिक हीरो की इमेज से बाहर निकल कर कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसलिये उन्होंने अब अपनी बॉडी-शॉडी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

इमरान का वर्कआउट वीडियो 
'मर्डर' और 'आशिक बनाया आपने' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग दिखा कर चर्चा में आने वाले इमरान आज कल जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इमरान ने इंस्टाग्राम पर अपना वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्हें शर्टलेस होकर हैवी वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है. चंद सेकेंड के वीडियो में एक्टर फुल डेडिकेशन के साथ वर्कआउट करते दिख रहे हैं. 

क्या सच में बेड से उठ नहीं पा रहीं Bharti Singh? बताई वायरल न्यूज की सच्चाई

वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए वो लिखते हैं, 'एयरब्रश इमेजेस से भरी दुनिया में अपने नेचुरल लुक को पाना अच्छा लगता है. ऑनवर्ड और अपवर्ड.' मतलब अब इमरान हाशमी ने सोच लिया है कि वो सिर्फ तस्वीरों में ही नहीं, बल्कि रियल में भी बॉडी बना कर दिखायेंगे. 

Advertisement

'मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी' क्यों बोलीं Uorfi Javed? हेटर्स को दिया करारा जवाब

फैंस ने किया रिएक्ट 
जैसे ही इमरान ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वैसे ही धड़ाधड़ लाइक्स और कमेंट्स आना शुरू हो गये. इमरान के वीडियो पर किसी ने लिखा बेस्ट वन, किसी ने कहा वंडरफुल. वहीं कोई हार्ट और फायर इमोजी बनाते नहीं थक रहा है. फैंस के साथ-साथ इमरान हाशमी के कजिन और डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी कमेंट किया है. मोहित लिखते हैं द रियल हीरो. मेरा भाई. वहीं अगर इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 1 अगस्त को उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज को तैयार है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. इसके अलावा वो सलमान खान की टाइगर 3 में अहम रोल अदा करते दिखेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement