scorecardresearch
 

4 साल पुराने ड्रग केस में फंसे साउथ सिनेमा के टॉप सेलेब्स, रकुल प्रीत-राणा दग्गुबाती को भी समन

सभी एक्टर्स को तारीख के साथ समन भेजा गया है. रकुल प्रीत सिंह 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती 8 सितंबर, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ (निर्देशक) 31 सितंबर.

Advertisement
X
रकुल प्रीत-राणा दग्गुबाती
रकुल प्रीत-राणा दग्गुबाती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार साल पुराने ड्रग केस में फंसे साउथ सेलेब्स
  • रव‍ि तेजा और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ को भी समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार साल पुराने ड्रग्स मामले में टॉलीवुड के टॉप एक्टर्स और डायरेक्टर्स को समन जारी किया है. इनमें रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती, रव‍ि तेजा, पुरी जगन्नाथ शामिल हैं, जो कि साउथ सिनेमा के मशहूर चेहरे हैं. 

Advertisement

सभी एक्टर्स को तारीख के साथ समन भेजा गया है. रकुल प्रीत सिंह 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती 8 सितंबर, रवि तेजा 9 सितंबर, पुरी जगन्नाथ (निर्देशक) 31 सितंबर. इनके अलावा चार्मी कौर, मुमैथ और अन्य लोगों का नाम भी समन में शामिल है. अभी तक चार साल पुराने इस ड्रग्स केस में  कुल 12 लोगों को समन भेजा जा चुका है. 

यह मामला आबकारी विभाग (Excise department) द्वारा जुलाई 2017 में एक फेमस Bar में तलाशी के बाद दर्ज 12 मामलों पर आधार‍ित है. इस पर 11 चार्जशीट दाखिल की गईं थी. 

सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान को मिली सजा? बताया सच

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

एक्टर्स का फिल्मी बैकग्राउंड 

रकुल प्रीत सिंह साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. उन्हें यार‍ियां, अय्यारी, दे दे प्यार दे, सरदार का ग्रैंडसन में देखा गया था. बाहुबली के विलेन भल्लालदेव के रूप में मशहूर राणा दग्गुबाती भी साउथ सिनेमा का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्हें बाहुबली के अलावा गाजी अटैक, बेबी, दम मारो दम, हाथी मेरे साथी में देखा गया था. 

Advertisement

एक्टर प्रकाश राज ने की पत्नी संग दोबारा शादी, लिप किस करते हुए शेयर की फोटोज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

रव‍ि तेजा तेलुगू सिनेमा में अपने दमदार अभ‍िनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने  Nee Kosam, Itlu Sravani Subramanyam, Chiranjeevulu,  Dubai Seenu, Krishna, Baladur, Neninthe, Kick में अपने एक्ट‍िंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.  पुरी जगन्नाथ धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म लाइगर को लेकर चर्चा में हैं. साउथ की शानदार फिल्मों के अलावा पुरी जगन्नाथ ने हिंदी मूवी बुड्ढा होगा तेरा बाप का निर्देशन किया है.

 

Advertisement
Advertisement