scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: डॉग को वॉक कराने पर ट्रोल हुईं मलाइका, दीया मिर्जा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 अप्रैल 2021, 10:39 PM IST

कोरोना का कहर अभी भी देश के साथ-साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बना हुआ है. ऐसे में महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि मलाइका अरोड़ा इस लॉकडाउन के बीच अपने डॉग को वॉक कराने निकलीं. जाहिर है लोगों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया. वहीं दूसरी तरफ दीया मिर्जा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. दीया को भी मुंबई में स्पॉट किया गया और उनके बेबी बम्प ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके अलावा भी एंटरटेनमेंट जगत की कई खबरें हैं, जो आपका जानना जरूरी है. जुड़े रहिए हमारे साथ.

मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा
10:39 PM (3 वर्ष पहले)

पिता की मौत के चार दिन बाद हिना खान ने लिखी पहली पोस्ट, सोशल मीडिया से लिया ब्रेक

Posted by :- Khushboo Vishnoi

पिता की मौत के चार दिन बाद अब हिना खान ने पहली पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने बताया है कि परिवार गम में डूबा हुआ है, जिसकी वजह से वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. मगर उनकी टीम प्रोफेशनल लाइफ अपडेट्स फैन्स को देती रहेगी.

8:35 PM (3 वर्ष पहले)

'रांची डायरीज' फेम सौंदर्या शर्मा ने खोली इंडस्ट्री की पोल, एक्टर बनने के सफर पर की बात

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर खुलकर बात की. इसके अलावा सौंदर्या ने बताया कि इंडस्ट्री में सर्वाइव करना उनके लिए कितना मुश्किलों भरा रहा. एक आउटसाइडर होने के चलते उन्हें कितने चैलेंजेज का सामना करना पड़ा. 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

आमिर खान के नक्शेकदम पर चलीं वरीना हुसैन, क्विट किया सोशल मीडिया

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस सोशल मीडिया को अलविदा कह चुकी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. बता दें कि वरीना हुसैन ने अपडेट दिया है कि वह खुद को सोशल मीडिया से दूर कर रही हैं, लेकिन उनकी टीम यह सुनिश्चित करेगी कि फैन्स को प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहे. 

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

उर्वशी रौतेला ने किया गुरु रंधावा का मेकअप, रैपर बोले- आंख में गया मेकअप, पैसे काटो

Posted by :- Khushboo Vishnoi

उर्वशी रौतेला ने जो गुरु रंधावा संग वीडियो शेयर किया है, वह म्यूजिक वीडियो के सेट का है. उर्वशी, गुरु रंधावा का मेकअप करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह फैन्स को बताती हैं कि उन सभी का उर्वशी की ब्यूटी मास्टर क्लास में स्वागत है.

Advertisement
4:47 PM (3 वर्ष पहले)

पैनिक अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं अनुराग कश्यप की बेटी आलिया, बताया शॉकिंग किस्सा

Posted by :- Khushboo Vishnoi

आलिया कश्यप ने बताया कि टीनेज में वह घबराहट और डिप्रेशन जैसी समस्या से ग्रसित थीं और ये चीजें पिछले कुछ महीनों में उनके अंदर बढ़ीं, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती तक हुई थीं. यह सोचने लगी थीं कि अब वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगी. 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

सबा ने शेयर की भतीजी सारा अली खान की अनदेखी फोटो, बेहद क्यूट आईं नजर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सैफ और अमृता के अलग होने के बाद सारा अपनी मां के साथ रहीं, लेकिन वह पिता सैफ के साथ भी काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करती हैं. सैफ अली खान की दो बहने हैं, सोहा अली खान और सबा अली खान. सबा अली खान फिल्म इंडस्ट्री और लाइमलाइट से खुद को काफी दूर रखती हैं. वह पेशे से जूलरी डिजाइनर हैं. 

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

बेनफ्शा सूनावाला ने बिकिनी में शेयर की सेल्फी

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रहीं बेनफ्शा सूनावाला इन दिनों केरल में अपनी दोस्त के साथ क्वाल‍िटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने केरल में अपनी फ्रेंड के साथ एंजॉय करते हुए बिकिनी सेल्फी शेयर की है. इन फोटोज में बेनफ्शा और उनकी दोस्त अलग-अलग फेस एक्सप्रेशन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. 
 

3:46 PM (3 वर्ष पहले)

26 अप्रैल को सात फेरे लेंगे सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले

Posted by :- priya shandilya

द कप‍िल शर्मा शो की पॉपुलर कॉमेड‍ियन सुगंधा मिश्रा एक दिन बाद कॉमेड‍ियन संकेत भोसले संग सात जन्मों के बंधन में बंधने वाली हैं. उन्होंने अपनी शादी की तारीख और वेन्यू की ड‍िटेल शेयर की है. इसी के साथ सुगंधा को चारों तरफ से फैंस और सेलेब्स की बधाईयां मिल रही है. जानें कहां और कब होगी सुगंधा और संकेत की शादी. 

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना निगेटिव आने के बाद सोनू सूद की उड़ी नींद, एक्टर ने बताई वजह

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्टर और लोगों के मसीहा सोनू सूद कोरोनावायरस से रिकवर होकर लोगों की मदद के लिए एक बार फिर आगे आ चुके हैं. शनिवार को एक्टर ने ट्वीट के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कोविड-19 से जंग लड़कर वापस आ गए हैं. हम सभी को साथ खड़े होने और एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है. 

Advertisement
2:49 PM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल ने रीक्रिएट किया 'बाजीराव मस्तानी' का सीन, वीडियो वायरल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

प्रियंका चोपड़ा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में गजब की परफॉर्मेंस दी थी. इसमें उन्होंने पेशवा बाजीराव की पत्नी काशी बाई का रोल निभाया था. एक्स्प्रेशन से लेकर डायलॉग्स की डिलीवरी तक में प्रियंका ने जान डाल दी थी. फैन्स और क्रिटिक्स से इन्हें काफी वाहवाही मिली थी. 

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

वेडिंग आउटफिट में जाह्नवी कपूर का स्टनिंग अवतार

Posted by :- priya shandilya

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेसेज में से एक हैं. पिछले दिनों मालदीव वेकेशन से बिकिनी में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कर सभी को चौंका दिया था. अब जाह्नवी ने अपने वेड‍िंग आउटफ‍िट में अपनी स्टन‍िंग फोटोज शेयर कर एक बार फिर फैंस को ट्रीट दिया है. हेवी लहंगे में सजी-धजी जाह्नवी कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 
 

1:28 PM (3 वर्ष पहले)

सेलेब्स पर भड़के नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Posted by :- priya shandilya

कोरोना पैन्डेम‍िक के बीच सेल‍िब्रिटीज का वेकेशन पर जाना पिछले दिनों चर्चा में बना रहा. आम जनता समेत जाने-माने सेलेब्स ने भी स्टार्स के वेकेशन फोटोज पर उन्हें फटकार लगाई थी. अब इस फेहर‍िस्त में एक्टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी का नाम भी जुड़ गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में स्टार्स के वेकेशन पर अपनी भड़ास निकाली है. 
 

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

ढाई साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे अंकित गेरा

Posted by :- pallavi

टीवी एक्टर अंकिता गेरा लगभग ढाई साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. सीरियल प्रतिज्ञा, सपने सुहाने लड़कपन के, अग्निफेरा और बिग बॉस जैसे शो में काम करने के लिए अंकित गेरा को जाना जाता है. अंकिता साल 2019 में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे और उन्होंने टीवी में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. हालांकि अब वह टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं.
 

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

'जेठालाल' के एक एपिसोड की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश

Posted by :- priya shandilya

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सीर‍ियल है. सीर‍ियल के साथ ही इसके सभी किरदार भी लोगों के बीच खास पहचान रखते हैं. इस शो से फेमस हुए लेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी आज तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. जेठालाल या कहें दिलीप जोशी, हर एप‍िसोड की जान हैं, लेक‍िन क्या आप जानते हैं कि एक एप‍िसोड के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिलती है. उनकी पर-एप‍िसोड सैलरी जानकार आप हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement
12:01 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना निगेटिव होने के बाद टीवी के 'तेनालीराम' लौटे घर

Posted by :- priya shandilya

तेनाली रामा के कृष्णा भारद्वाज जो कोरोना पॉजिटिव थे अब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और अब हॉस्पिटल से वो और उनकी पूरी फैमिली डिस्चार्ज हो चुकी है. कृष्णा ने बताया क‍ि जब वो और उनकी फैमिली कोरोना पॉजिटिव थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना था तब उन्हें बेड नहीं मिल रहे थे, 3 दिन तक वो बेड के लिए रुके हुए थे. 
 

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

हाथ जलने के बाद भी अमिताभ ने शूट किया गाना

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक जया प्रदा ने इस वीकेंड टीवी शो इंडियन आइडल 12 में नजर आने वाली हैं. इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 में जया प्रदा स्पेशल होने वाला है. इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स ने जया प्रदा के सुपरहिट गाने गाकर उनका दिल जीतते नजर आएंगे. वहीं जया प्रदा भी अपनी फिल्मों के कई किस्सों से पर्दा उठाने वाली हैं. शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें जया प्रदा, अमिताभ बच्चन के बारे में एक किस्सा सुनाती नजर आ रही हैं.
 

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

बेटे आर्ची संग नजर आईं प्रेग्नेंट मेगन मार्कल

Posted by :- priya shandilya

पूर्व एक्ट्रेस और डचेज ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी की वजह से वे प्र‍िंस फिलिप यानी प्र‍िंस हैरी के दादा और अपने दादा-ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं. इस बीच हाल ही में उन्हें बेटे आर्ची के साथ देखा गया. इस दौरान लोगों ने जिस बात को सबसे ज्यादा नोट‍िस किया वो था उनका बेबी बंप. मेगन और उनके बेटे आर्ची की ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद का हाथ

Posted by :- priya shandilya

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जेल से छूटने के कई महीनों बाद रिया चक्रवर्ती की जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी है. काफी समय तक सामाज‍िक तौर पर लोगों से कटे रहने के बाद अब पैन्डेम‍िक की इस मुश्क‍िल घड़ी में रिया ने सकारात्मक और बड़ी पहल की है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर जरूरतमंदों को उनसे संपर्क करने को कहा है.  इसी के साथ ऑक्सीजन की कमी से जूझ़ रहे लोगों के लिए भी अहम जानकारी साझा की है. 

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

पेट डॉग को लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं मलाइका

Posted by :- priya shandilya

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में मौत का तांडव चल रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. मुंबई में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेक‍िन इस कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को मलाइका अरोड़ा अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ वॉक पर नजर आईं. कर्फ्यू के बीच एक्ट्रेस का यूं वॉक पर निकलना लोगों के गले नहीं उतरा. सोशल मीड‍िया पर कई लोगों ने मलाइका के इस एक्शन पर निशाना साधा और उन्हें ट्रोल किया है. 
 

Advertisement
9:10 AM (3 वर्ष पहले)

दीया मिर्जा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. शुक्रवार को दीया को मुंबई में स्पॉट किया गया. दीया बांद्रा में अपने डॉक्टर के पास पहुंची थीं. ऐसे में उनके बेबी बम्प की झलक लोगों को मिली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

Advertisement
Advertisement