scorecardresearch
 

ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से शेयर किया सीक्रेट डॉक्यूमेंट, कंगना बोलीं- सारे पप्पू एक ही टीम में हैं

कंगना ने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "इस बुद्धिहीन बच्ची ने लेफ्ट के लोगों को दिक्कत में डालते हुए सबसे बड़ी गलती कर दी... चरणबद्ध तरीके से भारत को अस्थिर करने के वैश्विक प्लान का सीक्रेट डॉक्यूमेंट अटैच कर दिया."

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

किसान आंदोलन पर रिहाना और अन्य इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के ट्वीट के बाद दुनिया भर में इस मुद्दे को लेकर बातचीत शुरू हो गई. रिहाना के बाद एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और एडल्स स्टार मिया खलीफा ने भी इस बारे में ट्वीट किए थे. हालांकि ग्रेटा द्वारा किए गए एक ट्वीट के बाद वैश्विक स्तर पर हो रहे इस पूरे कैंपेन की कलई खुलती नजर आ रही है. कंगना रनौत ने ट्वीट करके इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

कंगना ने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "इस बुद्धिहीन बच्ची ने लेफ्ट के लोगों को दिक्कत में डालते हुए सबसे बड़ी गलती कर दी... चरणबद्ध तरीके से भारत को अस्थिर करने के वैश्विक प्लान का सीक्रेट डॉक्यूमेंट अटैच कर दिया.. सब पप्पू एक ही टीम में हैं. हाहाहा... जोकरों का पूरा झुंड है." कंगना ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है उसमें बताया गया है कि किस तरह ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.

बाद में डिलीट कर दी तस्वीर

ग्रेटा थनबर्ग ने (गलती से?) 26 जनवरी को और आने वाले वक्त में होने वाले विरोध और सड़क पर होने वाले प्रदर्शनों की डिटेल्स वाला डॉक्यूमेंट शेयर कर दिया. थोड़ी ही देर में इस डॉक्यूमेंट को प्रतिबंधित कर दिया गया और अब इस ट्वीट को ही डिलीट कर दिया गया है (मैंने इसे सेव कर लिया है), लेकिन ये अतुलनीय है.

Advertisement

बता दें कि रिहाना द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करने के थोड़ी ही देर बाद दिलजीत दोसांझ ने उन पर एक गाने का वीडियो ट्वीट कर दिया था जिसके बाद कंगना ने उन पर आक्रामक रुख इख्तियार कर लिया था. इसके कुछ ही वक्त बाद कंगना के ट्वीट पर दिलजीत का जवाब आ गया जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने ये गाना सिर्फ आधे घंटे में तैयार कर लिया था और वह उन पर भी गाना बना सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement