scorecardresearch
 

'तुम्हारी शादी हो गई है, ऐसी तस्वीर मत शेयर करो' Esha Deol से फैन की रिक्वेस्ट

यूजर्स ने ईशा की फिगर और उनके कमर पर बने टैटू की तारीफ की है. लेक‍िन एक यूजर ऐसा भी है जिसे ईशा देओल की इस तस्वीर से ऐतराज है. उसने लिखा-तुम्हारी शादी हो गई है इस तरह की फोटो शेयर करना बंद करो.

Advertisement
X
ईशा देओल
ईशा देओल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशा देओल का फिटनेस वीड‍ियो
  • फैन ने जताया ऐतराज
  • 40वें बर्थडे पर शेयर किया था वीड‍ियो

ईशा देओल ने 2 नवंबर को 40वें बर्थडे पर अपना फिटनेस फोटोशूट शेयर किया था. इसी फोटोशूट से अब उन्होंने बॉडी फ्लॉन्ट करते एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वे स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट पहने अपने वॉशबोर्ड एब्स दिखा रही हैं. जहां कुछ लोगों ने ईशा की फिटनेस की तारीफ की है तो वहीं एक यूजर को उनकी यह फोटो पसंद नहीं आई है. 

Advertisement

यूजर्स ने ईशा की फिगर और उनके कमर पर बने टैटू की तारीफ की है. लेक‍िन एक यूजर ऐसा भी है जिसे ईशा देओल की इस तस्वीर से ऐतराज है. उसने लिखा-तुम्हारी शादी हो गई है इस तरह की फोटो शेयर करना बंद करो. अब अगर फिटनेस के लिहाज से देखें तो इस तस्वीर में कुछ गलत नहीं है. 

आठ भाई-बहन और तलाकशुदा मां, पिता के बिना ऐसे बीता Katrina Kaif का बचपन

दो बच्चों की मां ईशा देती हैं फिटनेस गोल्स 

दो बच्चों की मां ईशा देओल ने 40 की उम्र में भी फिटनेस गोल्स दे रही हैं. यही वजह है कि कई लोगों ने उनकी इस फिगर को सराहा था. वैसे ये पहली बार नहीं जब ईशा अपनी ग्लैमरस अंदाज को सोशल मीड‍िया पर साझा कर रही हैं. 

ईशा देओल इंस्टा कमेंट बॉक्स

बेटी की इस बात को पापा धर्मेंद्र ने सराहा 

Advertisement

बीते दिनों ईशा ने ओवरसाइज शर्ट में अपनी मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी. शरारती अंदाज में कैमरे पर देखते हुए उन्हें प्यारा सा कैप्शन लिखा था- कुछ पहनों या ना पहनों लेक‍िन अपने चेहरे पर मुस्कान जरूर पहनो. उनकी इस फोटो पर पिता धर्मेंद्र ने भी अपनी बेटी को प्यार भेजा था. 

KBC: 'हर बंगाली में छिपी है काली', रानी का जवाब सुन अमिताभ को याद आईं जया बच्चन?

ईशा बॉलीवुड में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं, लेक‍िन इससे उनके चर्चे कम नहीं होते. वे मेनस्ट्रीम फिल्मों में ना सही पर डिजिटल प्लेटफॉर्म और ब्रांड एंडोर्समेंट में काफी एक्ट‍िव हैं. उन्हें पिछली बार शॉर्ट फिल्म केकवॉक में देखा गया था. इस शॉर्ट मूवी को दर्शकों का पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिला था. 

 

Advertisement
Advertisement