scorecardresearch
 

धर्मेंद्र के डर से 'कॉफी विद करण' पर सलवार-कुर्ता पहनकर पहुंचीं थीं ईशा देओल, 'मुझे लगा पापा...'

करण जौहर के शो पर आने वाले मेहमान अपने ग्लैमरस अंदाज के बेस्ट वर्जन में नजर आते हैं और इस शो पर उनके आउटफिट्स पर काफी चर्चा भी होती है. ईशा ने बताया कि जब वो करण के शो पर सलवार-कुर्ता पहने पहुंचीं तो करण उन्हें देखकर हैरान रह गए थे.

Advertisement
X
ईशा देओल, धर्मेंद्र
ईशा देओल, धर्मेंद्र

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 11 साल बाद बाद अजय देवगन की वेब सीरीज 'रूद्र' से एक्टिंग कमबैक किया था. 2002 में डेब्यू करने वालीं ईशा अब अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाना चाहती हैं. हाल ही में उन्होंने 11 साल की शादी के बाद, भरत तख्तानी से डिवोर्स लिया है. 

Advertisement

अब ईशा ने कहा है कि समय के साथ वो काफी बदल गई हैं और पहले उन्होंने काफी कुछ ऐसा कहा है जिससे आज रिलेट नहीं कर पातीं. उन्होंने ये भी याद किया कि कैसे वो करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' पर किसी ग्लैमरस आउटफिट में नहीं, बल्कि सलवार-कुर्ते में पहुंचीं थीं. ईशा ने बताया कि इसके पीछे की वजह क्या है. 

बदल गई हैं ईशा 
2005 में ईशा देओल, शाहिद कपूर के साथ 'कॉफी विद करण' में नजर आई थीं. फेलियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो 'सेल्फ-रिफ्लेक्टिव' हो जाती हैं, यानी फेलियर पर खुद को एनालाईज करने लगती हैं. अब इंडिया टुडे के साथ ईशा ने कहा कि उन्हें ऐसा कहना याद भी नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने तब ऐसा कहा था? मुझे नहीं पता मैंने तब ये क्यों कहा था और इतनी फिलोसॉफी दी थी. मैंने तब जो भी कहा था उसकी वजह से आज फंसने लगी हूं. मुझे नहीं लगता कि आज जो मैं हूं, ये बात उससे रिलेट करती है.' हालांकि, ईशा को ये जरूर याद है कि उन्होंने करण के शो पर क्या पहना था. 

Advertisement

धर्मेंद्र के डर से ईशा ने पहना था सलवार-कुर्ता
ईशा ने करण के शो पर अपनी अपीयरेंस को याद करते हुए कहा, 'मुझे पीछे जाकर फिर से वो इंटरव्यू देखना पड़ेगा क्योंकि मुझे सच में याद नहीं है कि मैंने क्या कहा था. मुझे ये याद है कि वो एक फन इंटरव्यू था और मुझे जो मेन चीज याद है वो ये कि मैंने सलवार-कुर्ता पहना था.' 

करण के शो पर आने वाले मेहमान अपने ग्लैमरस अंदाज के बेस्ट वर्जन में नजर आते हैं और इस शो पर उनके आउटफिट्स पर काफी चर्चा भी होती है. ईशा ने बताया कि जब वो करण के शो पर सलवार-कुर्ता पहने पहुंचीं तो करण उन्हें देखकर हैरान रह गए थे. इसके पीछे की वजह बताते हुए ईशा ने कहा, 'मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद डैड ये देखेंगे, तो मैं तमीज से तैयार होकर जाऊं. तो मैंने रॉकी (सेलेब्रिटी डिजाईनर रॉकी एस.) को मेरे लिए सलवार-कुर्ता बनाने के लिए कहा था.' 

लड़कियों को दुनिया से बचाकर रखने में यकीन करते हैं धर्मेंद्र
ईशा पहले भी बताती रही हैं कि उनके पिता, वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का बर्ताव बहुत 'ऑर्थोडॉक्स' रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, 'जहां तक मेरे पिता की बात है, वो पजेसिव और ऑर्थोडॉक्स हैं. उनके हिसाब से, लड़कियों को दुनिया से बचाकर प्रोटेक्ट करके रखा जाना चाहिए. जिस तरह हमारी इंडस्ट्री फंक्शन करती है, उन्हें ऐसा ही लगा होगा. चाहे कुछ भी कहें, हमने बहुत अच्छे से और बहुत अच्छे तरीके से मैनेज किया.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement