एक्ट्रेस ईशा देओल एक स्टार स्टडेड फैमिली का हिस्सा हैं. पापा धर्मेंद्र, मां हेमा मालिनी अपने समय के दिग्गज कलाकार थे. वहीं हेमा के दोनों भाई सनी देओल और बॉबी देओल का भी अलग रुतबा था. ऐसे में ईशा को स्टारकिड कहना गलत नहीं होगा. लेकिन ईशा ने बताया कि उनकी परवरिश स्टारकिड की तरह नहीं बल्कि नॉर्मल बच्चों की तरह हुई है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने बचपन के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनका बचपन भी आम बच्चों की तरह था. वे कहती हैं- 'हां मेंरे पेरेंट्स सुपरस्टार्स हैं...वे लीजेंड्स हैं, पर दोनों ने हमारी परवरिश सरल तरीके से की है, अनुशासन के कई मायनों में हम डाउन-टू-अर्थ रहे, अच्छे संस्कार दिए और बड़ों की इज्जत करना सिखाया. हमें नॉर्मल चाइल्डहुड देने का उन्हें पूरा क्रेडिट जाता है.'
दिगांगना सूर्यवंशी नहीं होंगी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा, ये है वजह
ईशा ने कहा- स्कूल टूर्नामेंट्स में ट्रेन से किया सफर
'हम जिस स्कूल में पढ़ते थे वहां भी आम बच्चों की तरह हमसे बर्ताव किया जाता था ना कि किसी स्टारकिड की तरह. मैंने रिक्शा में सफर किया है. मैं उस समय बहुत सारे स्पोर्ट्स खेलती थी और देश के अलग-अलग जगह टूर्नामेंट्स पर ट्रेन में गई हूं. जो लोग मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं बिल्कुल नॉर्मल रह सकती हूं.'
क्या है नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने का सच? डांस दीवाने 3 के सेट पर खुला राज
ईशा देओल ने यह भी बताया कि उनके बचपन के दिनों में आज की तरह कोई पैपराजी कल्चर नहीं था और इस कारण वे जो चाहे वो कर सकती थीं. उन्होंने कहा कि लोग बस उन्हें देखकर कहा करते थे- देखो हेमा और धर्मेंद्र की बेटी.
बॉलीवुड में नहीं चला ईशा के अभिनय का सिक्का
ईशा देओल ने युवा, धूम, नो एंट्री फिल्मों में काम किया है. धूम में उनके काम की तारीफ हुई थी. लेकिन ईशा एक्टिंग में अपनी अच्छी कोशिश के बावजूद ज्यादा लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाईं. कुछ समय पहले उन्होंने शॉर्ट फिल्म एक दुआ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था.