scorecardresearch
 

Esha Gupta की अदाएं देख शॉक्ड हुए फैन्स, बोले- बस करो मैडम, किलर एक्स्प्रेशन देने बंद करो

Esha Gupta Latest Photoshoot: ऑरेंज थाई लेंथ बॉडी फिटेड ड्रेस में ईशा गुप्ता का किलर अंदाज देखने को मिल रहा है. इस ऑरेंज ड्रेस के साथ ईशा गुप्ता ने ब्राउन लेदर लोफर्स कैरी किए हुए हैं. ब्राउन कलर के लकड़ी के स्टूल पर बैठकर वह एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईशा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज
  • फोटोशूट में दिए कातिलाना पोज
  • वीडियो हो रहा वायरल

Esha Gupta Latest Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से यह फैन्स का दिल लुभाए रखती हैं. फैन्स भी इनके लुक को बेहद पसंद करते हैं और तारीफों के मामले में पीछे हटते नहीं नजर आते. एक से बढ़कर एक कॉमेंट करते हैं. अपनी बिकिनी और बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखने वाली ईशा गुप्ता ने अब एक बाप फिर अपने ग्लैमरस लुक्स से फैंस को अपना दीवाना बना दिया है. 

Advertisement

एक्ट्रेस का वायरल हो रहा वीडियो
ऑरेंज थाई लेंथ बॉडी फिटेड ड्रेस में ईशा गुप्ता का किलर अंदाज देखने को मिल रहा है. इस ऑरेंज ड्रेस के साथ ईशा गुप्ता ने ब्राउन लेदर लोफर्स कैरी किए हुए हैं. ब्राउन कलर के लकड़ी के स्टूल पर बैठकर वह एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं. न्यूड मेकअप हुआ है और बालों में कर्ल्स किए हैं. कानों में हूप्स पहने हैं. फैन्स को ईशा गुप्ता का यह ग्लैमरस अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

फैन्स ईशा गुप्ता के इस फोटोशूट पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ईशा गुप्ता आपकी कमर के क्या कहने. मैं सोच रहा हूं कि आपकी डिजिटल पेंटिंग बना ही डालूं." एक और फैन ने लिखा, "बस करो मैडम, किलर एक्स्प्रेशन्स देना बंद करो. कितना दीवाना बनाओगी हमें अपना." सिर्फ फैन्स ही नहीं, ईशा गुप्ता के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स भी उनके वीडियो और फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

बॉडीसूट-हाई बूट्स में Esha Gupta का किलर पोज, ग्लैमरस लुक पर फिदा फैंस

पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो ईशा गुप्ता स्पैनिश लड़के Manuel Campos Guallar को डेट कर रही हैं. इनके साथ वह अक्सर फोटोज भी शेयर करती नजर आती हैं. ईशा के प्रोजेट्स की बात करें तो वह फिल्म 'देसी मैजिक' में नजर आने वाली हैं. कहा जा रहा है कि इसके बाद उन्हें सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की तीसरी फिल्म में भी देखा जा सकता है. पिछली बार ईशा गुप्ता को फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी.

 

Advertisement
Advertisement