scorecardresearch
 

प्रोड्यूसर संग सोने से किया इनकार तो फिल्म से निकाला, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का आरोप

Casting Couch पर बोलीं ईशा गुप्ता ने हमेशा खुलकर बात की है. क इंटरव्यू के दौरान ईशा इस बात का भी खुलासा करती हैं कि किस तरह आउटसाइडर को ही केवल इसके लिए टारगेट किया जाता है और क्यों स्टारकिड्स संग ऐसा नहीं कर पाते हैं लोग.

Advertisement
X
Esha Gupta
Esha Gupta
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कास्टिंग काउच पर बोलीं ईशा गुप्ता
  • ये भी बताया कि क्यों स्टारकिड्स नहीं झेलते कास्टिंग काउच

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपना एक्टिंग डेब्यू इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत 2 से किया था. इसके बाद ईशा राज 3डी, हमशक्ल, रुस्तम, पलटन और बादशाहों जैसी फिल्मों में नजर आईं थी. 

Advertisement

एक लंबे समय से फिल्मों में सक्रिय ईशा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया है. इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि किस कदर एक प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि उन्होंने उस प्रोड्यूसर के साथ सोने से मना कर दिया था. 

Bigg Boss 15: अनुषा संग ब्रेकअप पर करण कुंद्रा ने तोड़ी चुप्पी, शमिता शेट्टी से बोले- बैठकर बात की होती तो...
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

डरकर मेकअप आर्टिस्ट संग शेयर करती थीं रूम 

ईशा कहती हैं, मैं उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर कर सोया करती थी. मैंने यह बहाना बनाया था कि मैं डरी हुई हूं और यहां अकेले सो नहीं पाऊंगी. लेकिन बात तो असल में यह थी कि भूत नहीं बल्कि वहां एक इंसान से डरा करती थी. क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता है कि वे कब आपको निकाल दें.

Advertisement

स्टारकिड्स के पैरेंट्स मार देंगे 

आप डायरेक्ट कुछ बोलकर बदतमीज भी नहीं बनना चाहती थी. दिक्कत यह भी है कि वे आपको ही परेशान करेंगे, इंडस्ट्री किड्स को कुछ कहने की हिम्मत नहीं होगी. नहीं तो, उनके पैरेंट्स आकर आपको मार देंगे. पर उन्हें हमें देखकर ऐसा लगता है कि हमें तो काम करने की मजबूरी है. 

कौन है इंटरनेट पर वायरल हो रहा Kareena Kapoor Khan के बेटे Taimur Ali Khan का हमशक्ल?

प्रोड्यूसर ने किया मना, डायरेक्टर ने दिया साथ 

मैंने एक ऐसे ही इंसान का गंदा रूप देखा था. फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने आकर कहा कि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है. मैंने चार से पांच दिन की शूटिंग भी कर ली थी. यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था. हालांकि डायरेक्टर इस दौरान ईशा के सपोर्ट में खड़े रहे और प्रोड्यूसर को मना कर दिया था. 

ईशा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल नकाब में कॉपी की भूमिका में नजर आईं थी. उनके इस किरदार को फैंस‌ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement