एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की चरस और मरिजुआना की गहरी लत को लेकर उनके एक पूर्व बॉडीगार्ड की पुख्ता गवाही के बाद इंडिया टुडे की गहन जांच से संकेत मिलता है कि बॉलिवुड नशे की लत की महामारी से जकड़ा हो सकता है.
दिवंगत एक्टर के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट के तौर पर 2018 से 2019 में काम कर चुके मुश्ताक ने इंडिया टुडे के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया था कि उसने राजपूत को प्राइवेट पार्टियों और कार में सफर करते वक्त चरस की महंगी आयातित किस्म लेते देखा था.
अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स, जिनसे इंडिया टुडे की जांच के दौरान बात की गई, की मानें तो बॉलीवुड में हर जगह ड्रग्स की जड़ें फैली हुई हैं.
‘कोकेन के बिना कोई पार्टी नहीं’
बॉलीवुड से जुड़े एक कोरियोग्राफर, म्यूजिशियन, डीजे और सिंगर का दावा है कि फिल्म सेलिब्रिटीज अधिकतर कोक (कोकेन) के आदि हैं. इस शख्स की पहचान री-मिक्स एलबम्स के लिए है. उसके मुताबिक, मायानगरी में किसी पार्टी को पार्टी नहीं माना जाता अगर उसमें कोकेन न हो.
उसने कहा ,"अगर आपके पास कोकेन नहीं है तो आपकी पार्टी फ्लॉप हो जाती है? क्या आप बेवकूफ हैं? आपने मुझे क्यों बुलाया? आपके पास कोक नहीं है?" सिंगर के मुताबिक अगर पार्टी में कोकेन का इंतजाम नहीं होता तो सेलेब्रिटी गेस्ट्स इसी तरह के सवाल कर मेजबान का मखौल उड़ाते हैं.
अपनी पहचान एक फिल्ममेकर की बता कर बात करने वाले अंडरकवर रिपोर्टर ने सिंगर से पूछा, "बॉलीवुड में सबसे ज्यादा क्या बिकता है?"
सिंगर- "कोकेन, यह तेजी से खत्म हो जाता है क्योंकि चार-पांच लोग इसे लेने के लिए कतार में लगे रहते हैं.”
सिंगर-कंपोजर के मुताबिक बॉलीवुड पार्टियों के लिए ड्रग कूरियर्स का कोडनेम "गॉटे" होता है और यह मुंबई भर में फैले हैं और कॉल पर ऑर्डर लेते हैं. उसने आगे बताया, "उनके पास कोई बुजुर्ग होगा जो खचाड़ा स्कूटर पर आएगा. कोई भी उसकी शक्ल-सूरत पर शक नहीं करेगा. वो बुलाए जाने पर बिना वक्त गंवाए तेजी से आएगा. ऐसे लोग हर इलाके में रहते हैं.”
बॉलीवुड के इनसाइडर ने दावा किया कि फिल्म सेलिब्रिटीज पॉपुलर पब्स के कड़ी सुरक्षा वाले लाउंज में भी डोप (ड्रग्स) लेते हैं. सिंगर ने कहा, वहां वीआईपी लाउंज होता हैं, जो कड़े पहरे में होता है. ये बहुत आम है. आप लेते हो, मैं लेता हूं, वो लेता है. किसी को भी छुपने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने अपनी टीमें बना रखी हैं. करना है, तो करते हैं.”
री-मिक्स आर्टिस्ट के मुताबिक सेलिब्रिटीज पूरी रात स्टफ (ड्रग्स) के बारे में बात करते हैं. सिंगर ने सेलिब्रिटीज की बातचीत के बारे में बताया, "आप के पास कितना (ड्रग्स की मात्रा) है? मैं कितना ले जा रहा हूं? यह मेरा डीलर है, आपका कौन है? मेरा पदार्थ आपसे बेहतर और खालिस है. यह उनकी रात भर की बातचीत का अहम मुद्दा रहता है. यह कहां से आया है? किससे? कोलंबिया में किस गांव से? इसे कहां मिक्स किया गया?"
सिंगर-कंपोजर ने खुद की लत के बारे में भी कबूल किया. उसने कहा, "मैं पहले कोकेन लेता था. कोई और चारा नहीं था. अगर वहां बैठे अन्य सभी लोग ले रहे हैं तो मैं क्या करुंगा? हम रात में 9 बजे शुरू करेंगे और अगले दिन 10-11-12 बजे तक जारी रहेंगे."
अपवाद नहीं आम बात?
एक्शन एंड फिल्म डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर बॉलिवुड से जुड़े एक और इनसाइडर ने सिंगर-कंपोजर के दावों का समर्थन किया. उसके मुताबिक, ड्रग्स की लत बॉलीवुड में अपवाद नहीं बल्कि आम बात अधिक है. इस शख्स ने बताया, "हर कोई इसमें है. हर कोई इसे पार्टियों में ले जाता है. वे हर पार्टी में ड्रग्स लेते हैं, यह सब दिखता है. आप उनके चेहरे देख कर पता कर सकते हैं. वे सभी पार्टियों में अर्द्धबेहोशी में दिखते हैं."
डायरेक्टर-एक्टर ने कुछ टॉप स्टार्स का नाम लिया. जिन्हें उसके आरोप के मुताबिक बहुत अधिक लत है. उसने दावा किया, "चार-पांच लोगों की एक टीम है, जो ड्रग्स में गहराई से शामिल है. सभी ड्रग्स लेते हैं. कौन नहीं करता है? यहां तक कि कुछ अभिनेत्रियां भी ऐसा करती हैं.” उसके मुताबिक, बॉलीवुड के लिए ड्रग्स की खरीद दुबई के सप्लायर्स से की जाती है.
"बॉलीवुड की सप्लाई के लिए स्पेशल कार्टेल"
बॉलीवुड के एक लीडिंग प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर ने कई बड़े बैनर्स के साथ काम किया है. उसने दावा किया कि फिल्मी हस्तियों को एक स्पेशल ड्रग कार्टेल से अपना स्टफ मिलता है. उसने कहा, “स्टार्स की अपनी लॉबी होती है. यह बहुत विशिष्ट है. यह बड़े सीक्रेट तरीके से ऑपरेट करते हैं. कोई एक लड़का वहां होगा जो सभी डील्स कर रहा होगा. इनके सप्लायर्स बहुत ऊंचे स्तर पर गोपनीयता के साथ काम करते हैं."