अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला बस रिलीज को तैयार है. ट्रेलर के दौरान ही फिल्म ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी. अजय खुद इस फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हालांकि ठीक रिलीज से पहले फिल्म के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे खुद अजय परेशान हो गए.
अजय ने बीते दिनों मुंबई मीडिया के लिए प्रेस शो का आयोजन किया था. प्रेस शो के बाद अजय काफी निराश नजर आए, दरअसल पूरी फिल्म के दौरान स्क्रीन पर टेक्निकल ग्लिच साफ नजर आ रहा था. खासकर बैकग्राउंड स्कोर इतना हावी था कि एक्टर्स के डायलॉग ढंग से सुनाई नहीं दे पा रहे थे. नतीजतन हर कोई फिल्म की टेक्निकल पक्ष से नाखुश नजर आ रहा था.
रातों-रात टेक्निकल टीम अजय के पास पहुंची
ऐसे में मीडिया से मिले रिएक्शन पर अजय काफी परेशान हो गए. सोर्स की मानें, रातोरात उन्होंने अपनी पूरी टेक्निकल टीम को बुलाया और साउंड के इस ग्लिच को री-करेक्ट करने में लग गए. पूरी टीम तीन स्टूडियों में बैठकर काम कर रही थी. मुंबई के दो स्टूडियो और एक साउथ के स्टूडियो में रातभर काम चलता रहा है. मुंबई के दो स्टूडियो में आईमैक्स का साउंड स्टूडियो और अजय देवगन का पर्सनल स्टूडियो शामिल था, तो वहीं साउथ में फिल्म के म्यूजिक कंपोजर व बैकग्राउंड स्कोर दे रहे रवि पसूल का स्टूडियो था. आज मॉर्निंग में सात बजे के करीब टीम काम पूरा कर अपने घर लौटी है. हालांकि इसमें भी लाखों का खर्च आया है.
सोर्स आगे बताते हैं, काम तो पूरा हो चुका है, बस पूरी फिल्म में साउंड का अडजस्टमेंट कर उसे री-मास्टर करना था. दोपहर के पौने तीन बजे फिल्म का नया प्रिंट तैयार किया जाएगा, उसके बाद दोबारा फिल्म को मीडिया के सामने दिखाया जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अपनी गलती सुधारने के बाद अजय की यह फिल्म मीडिया को दोबारा पसंद आती है या नहीं. हालांकि फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, अजय इसमें एक बेहद ही इंटेंस किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ अजय ने डायरेक्शन की भी कमान संभाली है.
अपने कई इंटरव्यूज में अजय इस फिल्म के स्पेशल के साथ-साथ टफ होने का जिक्र भी कर चुके हैं. अजय ने बताया है कि भोला फिल्म को उन्होंने एक चैलेंज की तरह लिया है. बताते चलें फिल्म साउथ की 'कैथी' की रीमेक है.