भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ चुकी है. फिल्म से जुड़ी हर डिटेल पर फैंस की नजर है. बता दें, फिल्म अगले महीने शूट होने वाली है. हालांकि फिल्म की रेकी के दौरान अनीस बज्मी की पैर टूट गई.
रेकी के दौरान ही पैर की टूटी हड्डी
अनीस इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तैयारी जोर-शोर से कर रहे हैं. हालांकि इस तैयारी में उन्होंने खुद को चोट भी लगा लिया है. अनीस बताते हैं,' फिल्म की शूटिंग लोकेशन एक्सप्लोर करने अलग-अलग शहर घूम रहा था. इसी बीच एक जगह मेरा पैर ट्वीस्ट हो गया और पैरों में फ्रैक्चर आ गए हैं. वहां के डॉक्टर ने कहा कि इसे फौरन सर्जर करवा कर प्लेट्स लगानी होगी, लेकिन मैंने उनसे यही कहा कि केवल प्लास्टर करा दें, बाकि चीजें मैं मुंबई जाकर कर लूंगा. मुझे जो रिसर्च और इनक्वायरी करनी थी, उस वक्त ये नहीं करा सकता था. मुंबई आकर अभी मैंने प्लेट्स डलवा लिया है और अभी ऑफिस आकर काम भी कर रहा हूं. हमारे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में यह लाइन बहुत फेमस है कि शो मस्ट गो ऑन.. और मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से मेरी टीम को कोई दिक्कत हो.'
छ शहरों में ढूंढ रहे हैं फिल्म के लिए परफेक्ट लोकेशन
अपनी रेकी के एक्सपीरियंस पर अनीस कहते हैं,'हम रेकी के लिए छ लोकेशन घूमकर आए हैं. हालांकि अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि कौन सा शूटिंग फ्रेंडली है. होटल्स कहां अच्छे हैं, कहां सूरज जल्दी डूब जाता है, स्क्रीन पर कौन सा लोकेशन खूबसूरत लगेगा.. कई सारी लेयर्ड पर काम देखना होता है. लोकेशन के लिए बडोदरा, ग्लावियर, कलकत्ता, राजस्थान, बिकानेर जैसी जगहों को एक्सप्लोर किया है. देखता हूं कि कौन सा फाइनल करूंगा.'
कैमियो में भी नहीं जुड़ पाएंगे अक्षय-तब्बू
जब विद्या बालन के वापसी की बात सामने आई, तो फैंस ये भी अनुमान लगाने लगे थे कि विद्या के साथ-साथ शायद अक्षय कुमार भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. इस पर अनीस कहते हैं, 'हमने बहुत पहले से ही प्लान किया हुआ था. कार्तिक तो हमारे लिए सबसे पहले लॉक हुए थे. वहीं विद्या की ओर से जैसे ही कंफर्मेशन मिली, हमने फौरन अनाउंस कर दिया. इस फिल्म के साथ भी यही कोशिश है कि जिस तरह हमने उन्हें हंसाते हुए डराया है, वो फ्लेवर बरकरार रहे. उससे बेहतर और बड़ी बनाने की ख्वाहिश है. मुश्किल जरूर है, लेकिन पूरी मेहनत रहेगी कि हम दर्शकों को निराश न करें. सोशल मीडिया पर मैं देख रहा हूं कि फैंस अक्षय कुमार को वापस देखना चाहते हैं. काश ऐसा हो पाता, लेकिन स्क्रिप्ट में ऐसी कोई बात नहीं थी कि उन्हें हम वापस ला सके. न ही कैमियो की कोई गुंजाइश है. मैं तो उनके लिए अलग कोई बेहतर स्क्रिप्ट व कहानी की तलाश में हूं. अक्षय मेरे करीबी में से एक हैं, उनसे मिलकर लगता है कि पिछली रात ही मुलाकात हुई है. उनके साथ काम करने में बहुत मजा आता है. पर अफसोस है कि वो इस प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ पाएंगे. देखो, उनके साथ काम करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. क्योंकि बस वो मेरे प्रोजेक्ट में रहें, मैं उन्हें इसके लिए परेशान तो नहीं कर सकता न.'
विद्या की वापसी पर अनीस कहते हैं, 'वो बेहद कमाल की एक्ट्रेस हैं. उनके साथ काम करना भी एक अलग तरह का अनुभव रहा है. मैं खुश हूं कि वो वापसी कर रही हैं. हमारा लंबा रिश्ता रहा है. लोग माधुरी दीक्षित की मौजूदगी पर भी कयास लगा रहे हैं. सच कहूं, तो जब तक कुछ भी ऑफिसियल नहीं आएगा, तो हम उसपर कुछ भी बात नहीं कर पाएंगे. वहीं आपके जरिए ये क्लीयर कर दूं कि इस फिल्म में तब्बू भी नहीं हैं. मैं इस बात से बिलकुल भी इंकार नहीं कर सकता कि पिछली भूल भुलैया को हिट करवाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था. इस फिल्म में किसी कारण की वजह से हम साथ जुड़ नहीं पाएं.'