scorecardresearch
 

तबला वादक जाकिर हुसैन की 36 साल पुरानी EXCLUSIVE तस्वीरें, देखें पिता संग किस तरह करते थे प्रैक्टिस

तबला वादक जाकिर हुसैन की 36 साल पुरानी एक्सक्लूसिव तस्वीरें एक बार भी सामने आ गई हैं. दरअसल, इंडिया टुडे मैगजीन ने 1988 में अपने पिता के साथ तबला वादन करते उस्ताद जाकिर हुसैन पर एक स्टोरी की थी. आज उस दौर की तस्वीरों को एक बार फिर याद किया गया है.

Advertisement
X
Zakir Hussain with Father Alla Rakha (Photo: India Today Archive)
Zakir Hussain with Father Alla Rakha (Photo: India Today Archive)

तबला वादक जाकिर हुसैन अब दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनके तबले का सुर-ताल लोगों के जहन में बना हुआ है. जाकिर हुसैन सिर्फ 3 साल के थे, जब उन्होंने पहली बार तबला बजाया था. करीब 4 साल शिद्दत से मेहनत करने के बाद जाकिर तबला बजाने में माहिर हो गए थे. जाकिर का उस्ताद जाकिर हुसैन बनाने में उनके पिता का सबसे बड़ा रोल था. उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी खुद महान तबला वादक थे.

Advertisement

उस्तार जाकिर हुसैन के पिता ने ही उन्हें तबले की थाप का जादूगर बनाया था. दोनों की दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार थी. इस पर 15 मार्च 1988 यानी आज से करीब 36 साल पहले इंडिया टुडे मैगजीन में एक लेख प्रकाशित किया गया था. इस स्टोरी में पिता-पुत्र की कई EXCLUSIVE तस्वीरें पब्लिश की गई थीं, जिन्हें आज तक आर्काइव से निकालकर एक बार फिर लोगों के सामने लेकर आया है.

अमेरिका

पांच दशकों तक पिता ने दिखाया हुनर

करीब 5 दशकों तक अल्ला रक्खा ने लय और ताल पर अपनी महारत से दुनिया भर के तबला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया. उन्होंने तबला-वादन को कलात्मक अभिव्यक्ति के एक दुर्लभ स्तर तक पहुंचाया. इसके बाद उनके बेटे, जाकिर हुसैन ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलना शुरू किया. जाकिर ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया कि वह एक प्रतिभाशाली शख्स हैं. 

Advertisement

अमेरिका

तबले का अभ्यास, दिल से दिल की बात

बॉम्बे के अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल की छत पर दोनों पिता-पुत्र तबला वादन करते थे. जहां दोनों कलाकार एक-दूसरे के सामने बैठते थे और ऐसी आवाजें पैदा करते थे, जो जादू से जगमगाती थीं. जब जाकिर हुसैन अपने पिता के साथ उन दिनों अभ्यास करते थे, तब उनके घुंघराने बाल ताल के साथ-साथ उठते और गिरते नजर आते थे. तबला वादन के दौरान दोनों एक-दूसरे से आंखों के इशारे में ही बातें कर लिया करते थे. ऐसा लगता मानो दोनों ने एक-दूसरे के दिल की बात समझ रहे हैं और तबले पर थाप लगाते जा रहे हैं.

अमेरिका

11 साल की उम्र में पहला परफॉर्मेंस

जाकिर हुसैन ने मुंबई के माहिम स्थित सेंट माइकल स्कूल से पढ़ाई की थी. ग्रेजुएशन, मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से किया था. उन्होंने 11 साल की उम्र में अमेरिका में पहली बार ऑडियन्स के सामने परफॉर्म किया था. 1973 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरियल वर्ल्ड' लॉन्च किया था. जाकिर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टीसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था.

(इनपुट: इंद्रजीत बधवार/रघु राय)

Live TV

Advertisement
Advertisement