वेब सीरीज 'पंचायत' में प्रहलाद चाचा का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक घर-घर में फेमस हैं. 'पंचायत सीजन 3' के आने के बाद से हर तरफ सीरीज और फैसल के काम के चर्चे हो रहे हैं. इस बीच आजतक से फैसल मलिक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें एक्टर ने बताया कि वो अपने शो के सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने फिल्मों में काम और गांव में शूटिंग को लेकर भी बात की.
शो के लिए बढ़ाया वजन
फैसल मलिक ने 'पंचायत सीजन 3' में दर्द से भरे प्रहलाद का रोल निभाने के लिए वजन बढ़ाया था. शो में अपने लुक पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने लुक को ऐसा बनाया था. बाल अजीब से हैं. अजीब तरीके से (प्रहलाद का शरीर) बढ़ रहा है. कॉस्टयूम को व्हीट कलर का रखा गया था. तो उसपर मेहनत की गई थी. और ये सबको पसंद आ रहा था.'
फैसल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें फिल्मों में 'कमीने पुलिस अफसर' का रोल ऑफर किया जाता है. इस बारे में पूछने पर वो बोले, 'ये गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद से शुरू हुआ था. कोई और आए तो एक मैं कर भी डालूं. पर आता ही वही है कि ऐसे पुलिसवाले का है, ये है वो है. तो मैं कहता हूं- नहीं कर सकता. पता चला लोग पुलिस ही बना देंगे.' एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने कुछ फिल्में की हैं, जो जल्द रिलीज होंगी. और अभी वो ज्यादा करने के प्लान में नहीं हैं. वो थोड़ा-थोड़ा करके प्रोजेक्ट को कर रहे हैं.
एक्टर से पूछा गया कि फिल्मों में एक्टर्स के सीन और सीक्वेन्स अक्सर कट जाते हैं. इसपर फैसल ने कहा कि ऐसा उनके साथ भी हुआ है. उन्होंने कहा, 'इसका मेरे पास यही जवाब रहता है कि काटना था तो पहले काट देते इतना शूट क्यों किया, क्योंकि उसपर काम हुआ है. वो स्क्रिप्ट का हिस्सा है. जहां से भी उसे अप्रूव होना है वो हुआ है. लेकिन ये इतना लंबा-लंबा काट दे रहे हैं. एक रोल पूरा काट दिया था. मैंने देखा तो मैंने कहा काट भी दिया और बताया भी नहीं.
कैसे हुई पंचायत की शूटिंग?
फैसल मलिक ने भरी गर्मी में गांव में शूटिंग करने को लेकर कहा, 'बहुत दिक्कत होती है. गर्मी रहती है और जो बेस है वो वहां से लगभग 500 मीटर दूर होता है. हमें वहां तक जाना और फिर वापस आना और वो जगह पूरी खुली है, पंचायत का जो ऑफिस है. तो गर्मी बहुत रहती है, बहुत तकलीफ होती है.'
इसके साथ ही फैसल ने बताया कि रघुबीर यादव और नीना गुप्ता के साथ बातचीत में उन्हें मजा आता है. दोनों के साथ दिन कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता. उन्होंने कहा, 'उनकी म्यूजिक की बातें, उनको इतना म्यूजिक पता है. उनके साथ फन रहता है. क्रू, अगर आप आकर सेट पर टहलेंगे तो, सभी हमेशा हंसते रहते हैं. शो भी ब्लेसिंग होती है आपके लिए. आपस में इतना प्यार रहता है. क्रू अच्छा है. डायरेक्टर अच्छा है. डायरेक्टर का सेंस ऑफ ह्यूमर हम सबसे अच्छा है.'
खाने के शौकीन हैं फैसल मलिक
प्रहलाद चाचा के रोल के लिए फैसल मलिक ने अपना वजन बढ़ाया था. एक्टर असल जिंदगी में भी हेल्दी हैं. ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या उनका वजन उन्हें मिलने वाले नए किरदारों के आड़े आता है. जवाब में एक्टर ने कहा, 'हो सकता होगा. मैंने इतना ध्यान नहीं दिया. फिजीक को बदलना मुझे करना चाहिए, लेकिन मैं आलसी हूं. मैं फूडी हूं, मुझे खाना पसंद है. बिरयानी मैं खा लेता हूं, तहरी मुझे पसंद है.'
साथ ही एक्टर ने बताया सेट पर भी सभी के लिए खाना तैयार किया जाता है. जिस भी होटल में वो लोग रुके होते हैं वहां से भी खाने के आइटम बनवा लिये जाते हैं. इसके अलावा क्रू का शूटिंग वाले गांव में भी जुगाड़ है. फैसल ने बताया, 'गांव के लोगों से भी कुछ लोगों की डील होती है. वो कहते हैं कि अगर आप अपने घर में 4 लोगों का खाना बना रहे हैं तो 8 हम लोगों का भी बना दीजिए. ऐसे में उन्हें फ्रेश घर का खाना मिलता है. उसमें सबकुछ होता है. डाल-चावल, रोती सब्जी. और सभी कुछ काफी स्वादिष्ट होता है. जब मुझे इस बारे में पता चला था तो मैंने कहा था कि मेरा नाम भी लिस्ट में डालो.'
फैसल मलिक, अब 'पंचायत 4' की तैयारी कर रहे हैं. शो के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया था कि वो सीरीज के और भी सीजन बनाने वाले हैं. 'पंचायत सीजन 3' के सक्सेस और ट्विस्ट भरी एन्डिंग के बाद अब दर्शकों को भी नए सीजन का इंतजार है.