बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द ही अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' के साथ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार हैं. 19 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है. 'मैं अटल हूं' भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें उनका किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है. फिल्म की रिलीज से पहले पंकज त्रिपाठी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन का इंतजार भक्तों को लंबे समय से था. राम लला के दर्शन करने के लिए कई स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो भगवान राम के दर्शन के लिए कब अयोध्या जाएंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पंकज बोले, 'वहां आज कल बहुत हाई सिक्योरिटी है. बहुत बड़ा आयोजन है. हम प्राण प्रतिष्ठा के बाद जाकर राम लला के दर्शन करेंगे.'
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, 'जब मुंबई से फ्लाइट की सेवाएं शुरू हो जाएंगी मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा दर्शन करने के लिए. सरयू से मेरा पुराना नाता है. जो नदी अयोध्या से गुजरती है उसके तीन नाम है, कमाल है वह जगह. हम काशी विश्वनाथ भी जाते हैं. हम चाहते हैं कहीं दिख न जाएं. हम चुपके से जाते हैं, प्रभु से मिलते हैं और मीडिया से बिना मिले चले जाते हैं, यही है मेरी आस्था. मैं आम आदमी हूं उठकर कैमरे के सामने चला गया हूं. मेरे अंदर से आम आदमी निकलता नहीं है और अभिनेता मेरे अंदर घुसता नहीं है.'
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और फिल्म की रिलीज है आसपास
अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. 19 जनवरी को 'मैं अटल हूं' फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में क्या मेकर्स ने सोच-समझकर इस दिन को फिल्म की रिलीज के लिए चुना था? आजतक से बातचीत में पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर रवि जाधव ने इस बारे में बताया .
पंकज त्रिपाठी ने कहा, '22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. 19 जनवरी को हमारी फिल्म की प्राण प्रतिष्ठा है. ये फिल्म 25 दिसंबर को आनी थी उनके (स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के) जन्मदिन पर. उसमें VFX ज्यादा हो गया. तो उसमें बहुत काम हो गया. फिल्म लेट हो गई.' रवि जाधव ने कहा, 'दो सालों से फिल्म पर काम चल रहा है. ये इत्तेफाक की बात है वरना किसे पता था कि ये फिल्म आएगी और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होगी.'
'मैं अटल हूं' की रिलीज को लेकर एक बहस ये भी चल रही है कि फिल्म को इस साल होने वाले चुनावों से ठीक पहले रिलीज करना एक पॉलिटिकल कदम है. इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'मैं तो सोच रहा था कि फिल्मों से अगर भारतीय मतदाता प्रेरित होने लगे तो आप उनका मूल्यांकन गलत कर रहे हैं. आप हमारे देश के मतदाता को बहुत कम आंक रहे हैं.'
राजनीतिक फिल्म है मैं अटल हूं?
अटल बिहारी के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि किरदार बड़े होते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि 'मैं अटल हूं' एक राजनीतिक फिल्म है या नहीं. वो बोले, 'ये राजनीतिक फिल्म नहीं है, राजनैतिक व्यक्तित्व की फिल्म है. वो कवि थे, उनकी जिंदगी राजनीति से जुड़ी थी. हमने प्रयास किया है कि उनके जीवन के हर पहलू को छूते चलें.'