scorecardresearch
 

यौन शोषण: अनुराग कश्यप के घर उस दिन क्या हुआ, पायल घोष ने सुनाई आपबीती

आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है.

Advertisement
X
पायल घोष और अनुर्ग कश्यप
पायल घोष और अनुर्ग कश्यप

एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. अब आजतक के साथ पायल घोष ने बातचीत की और अपने साथ हुई आपबीती सुनाई.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप दिखाते हैं कि वो औरतों की इज्जत करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसे नहीं हैं. वो नकाब पहनकर रखते हैं. उन्होंने जैसे एक्ट्रेसेज के नाम लेकर बताया उससे साबित होता है कि औरतों के लिए अनुराग के मन में कोई इज्जत नहीं है. पायल घोष बोलीं, 'मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी. उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में काफी देर बैठाकर रखा. फिर दूसरे दिन उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया. वहां उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बातचीत की. उन्होंने मुझे अच्छे से खाना परोसा. उन्होंने मुझसे ये पूछा कि तुम क्या करना चाहती हो. ऐसी बातें की जिससे मुझे लगा कि वो कितने अच्छे हैं. जब कोई एक लड़की से ऐसे व्यवहार करता है तो लगता है कि अरे मुझे कितना अच्छा सपोर्ट मिल गया. लगा कि ये भी अच्छे परिवार से हैं. आपको प्रेरित कर रहे हैं.'

Advertisement

अनुराग बोले मेरे 200 से ज्यादा लड़कियों संग संबंध- पायल

पायल घोष ने आगे कहा, 'इसके बाद मुझे अगले दिन फिर उन्होंने अपने घर बुलाया. मैं उनके कंप्यूटर रूम में बैठी. फिर वो मुझे दूसरे रूम में लेकर गए, जहां पर कैसेट्स थे, एक लाइब्रेरी थी वो. बुक्स थीं वहां, एक सोफे था, एक टीवी था. मैं वहां बैठी फिर उन्होंने कुछ ऐसा फिल्म चला दिया और उसके बाद चीजें ठीक नहीं रहीं. मैं असहज महसूस कर रही थी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने किन एक्ट्रेसेज को लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि वो एक्ट्रेसेज उनके साथ कूल हैं. उन्होंने बताया माही गिल, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी.'

आगे पायल ने बताया कि कैसे अनुराग ने अपनी संबंधों के बारे में बोला. पायल बोलीं, 'उन्होंने मुझे ये भी बताया कि मेरे साथ बहुत सारी लड़कियों का संबंध रह चुका है, 200 से भी ज्यादा. और वो बहुत गर्व के साथ बोल रहे थे. मुझे भी मनाने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उससे विनती की कि सर मैं आपसे बाद में मिलती हूं, आज मुझे जाना ही पड़ेगा. उसके बाद से फिर धीरे-धीरे मैंने उनसे बात करना बंद कर दिया. मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो करती थी, फिर वो भी छोड़ दिया. 

Advertisement

अनुराग ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

इसे लेकर शनिवार देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं."

 

Advertisement
Advertisement