सनी देओल के लिए यह साल पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर खास रहा है. पर्सनल लेवल पर जहां उनके बड़े बेटे शादी के बंधन में बंधे हैं, तो वहीं छोटे बेटे ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. प्रोफेशनल लेवल की बात करें, तो इस साल सनी की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस की सक्सेस के सारे रेकॉर्ड तोड़ती नजर आई थी.
19 अक्टूबर को सनी देओल का जन्मदिन है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि सनी अपना जन्मदिन बड़े ही ग्रैंड स्केल पर मनाएंगे और पूरा बॉलीवुड इस जश्न में शामिल होगा. हालांकि इस साल सनी थोड़ा अलग तरीके से अपने जन्मदिन का प्लान कर रहे हैं. सोर्स की मानें, तो इस साल सनी देओल अपना जन्मदिन फैंस के साथ सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. जुहू स्थित उनका साउंड रेकॉर्ड स्टूडियो सनी सुपर साउंड, फैंस की भीड़ से सराबोर होगा. बता दें, ये फैंस केवल मुंबई से नहीं बल्कि पूरे देश से जमा होने जा रहे हैं.
सोर्स बताते हैं, 'इस साल सनी पर उनके फैंस ने बेशुमार प्यार लुटाया है, ऐसे में सनी उनके लिए अपने जन्मदिन का खास दिन चुन रहे हैं. सनी के स्टूडियो में पूरे देशभर से फैंस उन्हीं के आइकॉनिक गेटअप 'तारा सिंह' बनकर आएंगे. सनी उनके साथ मिलकर केक काटने जा रहे हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सनी अपने बॉलीवुड दोस्तों और फैमिली के साथ मिलकर अपने इस खास दिनों को सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है. बस घर पर हर साल की तरह सुबह हवन का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद सनी फैंस संग मिलकर केक काटेंगे और फिर अपने परिवार संग क्वालिटी वक्त गुजारेंगे. जब उनकी टीम ने उनके सामने फाइव स्टार होटल में पार्टी का ऑफर रखा, तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वो लगातार इवेंट्स और एक्टिविटी में बिजी हैं, फिलहाल वो आराम करना चाहते हैं.'
बता दें, हाल ही में हेमा मालिनी ने भी अपना बर्थडे बहुत ही ग्रैंड स्केल पर सेलिब्रेट किया था. इस मौके पर इंडस्ट्री की कई हस्तियां मौजूद थीं. हेमा मालिनी के 70वें जन्मदिन का सेलिब्रेशन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.हालांकि इस पूरे फंक्शन में देओल परिवार नदारद रहा था. मौके पर केवल धर्मेंद्र ही मौजूद थे. भले सनी उस फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए हों, लेकिन उन्होंने अपनी तरफ से फुलों का गुलदस्ता जरूर भिजवा दिया था.