सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीनों से ज्यादा समय हो चुका है. अब सीबीआई इस मामले की जांच में लगी हुई है और उनकी गर्लफ्रेंड रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सवालों और शक के घेरे में बनी हुई हैं. ऐसे में आजतक ने रिया से सुशांत के बारे में बात की. हमारे सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने राजदीप सरदेसाई से बात की. यहां उन्होंने अपने ऊपर लगे इल्जाम के बारे में बात की और हमारे सवालों के जवाब दिए.
सुशांत को देखने अस्पताल गई थीं रिया
बहुत दिनों से खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत की मौत के बाद कूपर अस्पताल के शवग्रह जाकर उन्होंने एक्टर के पार्थिव शरीर को देखा था. वहां रिया के मुंह से सॉरी बाबू निकला था. इस बारे में जब रिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'हां. मेरे दो दोस्तों ने मुझे कहा था कि तुम्हें अस्पताल जाकर कम से कम उनके पार्थिव शरीर को देख लेना चाहिए. ये तुम्हारे लिए क्लोजर होगा. तुम इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हो. तुम उन्हें देखोगी तो तुम्हें यकीन हो जाएगा. जब मैं वहां गई तो मुझे बोला गया कि पोस्टमॉर्टेम के बाद अंतिम संस्कार के लिए जब पार्थिव शरीर निकलेगा तब आप देख लेना. तब मैंने उन्हें 3 सेकंड के लिए देखा और फिर मैंने सॉरी कहा और उनके पैर छुए.'
देखकर क्यों बोला सॉरी बाबू
रिया ने आगे बताया, 'हां मैंने उन्हें देखकर सॉरी बाबू कहा था.' थोड़ा सख्ती से रिया चक्रवर्ती बोलीं, 'आप किसी को मरा हुआ देखकर और क्या कहेंगे? मैंने सॉरी कहा क्योंकि वो मेरे सामने जिंदा नहीं थे. जब आप किसी से प्यार करते हैं और वो ना रहे तो आप सॉरी ही कहते हैं. सॉरी आप यहां नहीं हैं. सॉरी कि आपकी मौत का मजाक बना दिया गया है.'
आजतक से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने ये भी बताया कि उन्हें सुशांत की मौत के बारे में कैसे पता चला था. रिया ने कहा, 'लगभग दोपहर के 2 बजे मैं अपने भाई के साथ कमरे में बैठी थी. तब मेरे दोस्त का मुझे कॉल आया. उसने कहा कि अफवाह है कि सुशांत नहीं रहे. सुशांत को बोलो ही बयान दे कि ये सच नहीं है. उन्हें नहीं पता था कि मैं सुशांत के साथ नहीं बल्कि अपने घर पर हूं. मैं शॉक थी और समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो रहा है. फिर मुझे पता चला कि उनके अंतिम संस्कार की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है.'
रिया ने बताया कि सुशांत का परिवार उन्हें एक्टर के अंतिम संस्कार में नहीं चाहता था. वे परिवार के बारे में सोचकर ही सुशांत के घर नहीं गयीं और फिर अंतिम संस्कार में भी नहीं गईं. रिया ने कहा, 'मैं अंतिम संस्कार में जाने को तैयार हुई थी लेकिन दोस्तों ने कहा कि उनका परिवार तुम्हें वहां नहीं चाहता. तुम्हें भगा दिया जाएगा. तुम जलील होगी तो मत जाओ.'