scorecardresearch
 

Exclusive Interview: चुड़ैल कहकर बुलाते हैं मुझे, ये शब्द सुनकर अच्छा लगता है, बोलीं रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड डीवा रिया चक्रवर्ती इन दिनों रियलिटी शो रोडीज में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. गुरुवार को उन्होंने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में शिरकत की और बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दिया. 

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

बॉलीवुड डीवा रिया चक्रवर्ती इन दिनों रियलिटी शो रोडीज में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. गुरुवार को उन्होंने 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023' में शिरकत की और बेबाकी के साथ हर सवाल का जवाब दिया. 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार रिया ने सुशांत राजपूत के सुसाइड, जेल में बिताईं रातें, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बेबाक पहला इंटरव्यू दिया. 

Advertisement

कितनी बदल गई लाइफ

सेशन मॉडरेटर राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए रिया ने कहा कि बीत तीन सालों में उनकी लाइफ काफी बदल गई है. उन्होंने कहा- तीन साल पहले जब आपने मेरा इंटरव्यू लिया था तब मुझे इनवाइट नहीं किया गया था. अब मुझे इनवाइट किया गया. लाइफ एक सर्कल है. अब मैं मीडिया से बात कर रही हूं. लाइफ आगे बढ़ रही है. New Me बहुत अलग है. पहले 31 साल की उम्र में मुझे अपने अंदर 81 साल की बुजुर्ग महिला महसूस होती थी. मुश्किल समय में या आप देवदास बन सकते हैं या थेरेपी का सहारा लेकर आगे बढ़ सकते हैं. मैंने थेरेपी का सहारा लिया. 

एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके लिए किसी की राय मायने नहीं रखती है. मेरे अंदर की आवाज कहती थी कि सब ठीक होगा. हर कहानी के दो पहले होते हैं. एक वो जो हम देखते हैं और दूसरी वो जो हम नहीं देख पाते. 
 
क्या सच में सुशांत राजपूत की डेथ में कोई रोल था?

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ पर बात करते हुए उन्होंने कहा- जब लोगों के चेहरे देखती हूं, तो कुछ लोग इस नजर से देखते हैं कि मैंने कुछ किया है. या सच में मेरे साथ गलत हुआ है. मैं लोगों के चेहरे पढ़ सकती हूं. मुझे चुडैल नाम पसंद आया. मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ा. क्या पता सच में मुझे ब्लैक मैजिक पता हो. लोग समाज में कहते हैं कि शादी के बाद अगर आदमी ज्यादा ड्रिंक करता है, तो लोग कहते हैं कि देखो औरत के आने से ये सब हुआ. अगर उसका करियर गिरता है, तो लोग कहते हैं कि देखो जबसे ये आई तब से ये हुआ. 

हिंदी सिनेमा में लोग क्यों सुसाइड करते हैं?

रिया कहती हैं- यहां लोग मेंटल हेल्थ कंडीशन को समझते नहीं हैं. वो सक्सेसफुल था, लेकिन उसकी मेंटल हेल्थ क्यों खराब थी मुझे नहीं पता. मेंटल हेल्थ को गलत तरीके से लिया गया. सक्सेसफुल लोग भी डिप्रेस हो सकते हैं. मुझे नहीं पता कि सुशांत ने अपनी जान क्यों ली. पर वो किस चीज से गुजरा ये पता है. मैं एनसीबी और ड्रग्स के बारे में बात नहीं करना चाहती. 

जेल में कैसे बीते दिन

एक्ट्रेस ने जेल पर बात करते हुए कहा कि जेल दिलचस्प होती है, क्योंकि आप सोसायटी से अलग हो जाते हो. जेल में मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं अंडर ट्रॉयल थी. मैं गिल्टी नहीं थी. मैं सीखा कि कैसे हम फिल्मों के लिए भागते रहते हैं. पर जेल में रह रहीं महिलाओं को अगर वहां एक समोसा मिल जाए, तो वो उसमें बहुत खुश हो जाती हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड में भी अच्छे लोग हैं

रिया कहती हैं कि बॉलीवुड में अच्छे लोग भी हैं और बुरे लोग भी. कई बार मैंने ही लोगों को मना किया कि मेरे साथ फिल्म मत करो, क्योंकि आप ट्रोल हो जाओगे. मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं. पर सही वक्त का इंतजार है. 

फैमिली बनी ताकत 

रिया बताती हैं कि मुश्किल वक्त में उनकी फैमिली उनका हौसला बनीं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता आर्मी में थे. मेरी फैमिली ने मुझे जीने की हिम्मत दी. फैमिली और मेरी कई दोस्त मेरे साथ खड़े रहे. उन्हें मुझ पर भरोसा था. रिया के पिता और भाई ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में ऐसा पल आएगा. पर जो भी हुआ हमने उसे स्वीकारा. रिया ने कहा कि हम खुश हैं कि मुश्किल वक्त में हम साथ में खड़े रहे. 

कैसी लड़की हैं रिया?

सुशांत संग लीक हुई व्हाटसएप चैट पर बात करते हुए रिया ने कहा कि अगर आपके बेडरूम में कैमरा लगा हो, तो कैसा महसूस होगा. मैं सभी लड़कियों से यही कहना चाहूंगी कि आपको जैसे कपड़े पहनने पहनो, जैसे रहना है रहो. कभी कोई लड़का आपको उठने-बैठने का तरीका नहीं बताएगा. समाज क्या कहेगा उसके बारे में मत सोचिए. रिया से जब पूछा गया कि आप अच्छी लड़की में आती हैं या बुरी, तो उन्होंने कहा कि मैं बुरी लड़की हूं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो एक आम लड़की थीं. शादी और बच्चों का ख्वाब भी देखती थीं, लेकिन अब उन्हें नहीं पता कि क्या लाइफ में आगे क्या होगा. 

Advertisement

सेशन के अंत में एक्ट्रेस से कहा गया कि वो अपने हेटर्स को क्या मैसेज देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि I Love You Too!

Live TV

Advertisement
Advertisement