साउथ के मशहूर डायरेक्टर अटली ने शाहरुख खान के साथ अपनी बॉलीवुड मूवी का आगाज कर लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान और साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने पुणे में फिल्म की शूटिंग शुरू कर ली है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया है कि फिल्म के सेट पर फैमिली मैन फेम साउथ एक्ट्रेस प्रियमणि को भी स्पॉट किया गया है. इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अटली की फिल्म में शाहरुख एक नहीं बल्कि दो साउथ एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे.
खबर है कि इस फिल्म के गाने एआर रहमान कंपोज करेंगे. इसके अलावा फिल्म में शाहरुख डबल रोल में होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का एक रोल इंडियन एजेंसी के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का तो दूसरा रोल एक क्रिमिनल का होगा.
स्पेन में शूट होगा शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान का गाना, ग्रैंड लेवल पर तैयारी
प्रियमणि-एआर रहमान संग कर चुके हैं काम
शाहरुख ने प्रियमणि और एआर रहमान के साथ पहले भी काम किया है. चेन्नई एक्सप्रेस के गाने 'वन टू थ्री फोर' में प्रियमणि ने आइटम सॉन्ग किया था, जिसमें शाहरुख भी दो-चार ठुमके लगाते नजर आए थे. दूसरी ओर शाहरुख और एआर रहमान ने दिल से फिल्म में साथ काम किया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो प्रियमणि और एआर रहमान, दोनों के साथ शाहरुख का अच्छा एक्सपीरियंस रहा है.
'शर्माजी नमकीन' का फर्स्ट लुक आउट, परेश रावल ने ली ऋषि कपूर की जगह
पठान में दीपिका संग शाहरुख की जोड़ी
बता दें अटली के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के अलावा शाहरुख पठान में नजर आने वाले हैं. पठान में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं. कहा ये भी जा रहा है कि पठान फिल्म का एक गाना शाहरुख और दीपिका स्पेन में शूट करेंगे. यह फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज होगी.