scorecardresearch
 

Kacha Badam सॉन्ग का आया पाकिस्तानी वर्जन, रमजान पर बने गाने को सुनकर भड़के लोग

कच्चा बादाम सॉन्ग का पाकिस्तानी वर्जन रोजा रखूंगा गाना खूब वायरल हो रहा है. लेकिन गाना सामने आते ही लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं. गाने में बच्चों को रोजा रखने की हिदायत दी गई है. अगर आपने अब तक नहीं सुना तो यहां सुन लीजिए...

Advertisement
X
कच्चा बादाम सॉन्ग का पाकिस्तानी वर्जन
कच्चा बादाम सॉन्ग का पाकिस्तानी वर्जन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वायरल हुआ कच्चा बादाम का पाकिस्तानी वर्जन
  • गाना सुनकर क्यों भड़क रहे लोग

सोशल मीडिया ने रातोंरात कई लोगों को आम से खास बनाया है. इन्हीं में से एक हैं मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर, जिनका कच्चा बादाम गाना इतना वायरल हुआ कि फैंस से लेकर कई बड़े सेलेब्स तक कच्चा बादाम गाने पर झूमने से खुद को रोक नहीं पाए थे. अब इस फेमस वायरल गाने का पाकिस्तानी वर्जन भी आ गया है, जो रमजान और रोजे पर बेस्ड है.  

Advertisement

कच्चा बादाम गाने का आया पाकिस्तानी वर्जन

कच्चा बादाम के पाकिस्तानी वर्जन के बोल हैं- रोजा रखूंगा मैं तो रोजा रखूंगा, रमजान आया रमजान. गाने में  बच्चों को रोजा रखने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन जैसे ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पाकिस्तानी यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

यूट्यूबर यासिर सोहरवर्दी ने 7 अप्रैल को कच्चा बादाम के इस पाकिस्तानी वर्जन गाने का वीडियो यूट्यूब पर Hunain Raza Production नाम के चैनल पर अपलोड किया था. गाने सामने आने के बाद कुछ लोगों ने जहां इस गाने की तारीफ की, तो कई लोगों ने यासिर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल? 

पोते की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया Raj Kapoor का बंगला, दिखे 'दूल्हे राजा' 

Advertisement

गाने पर क्या कह रहे यूजर्स
एक यूजर ने कच्चा बादाम के पाकिस्तानी वर्जन पर कहा- मैंने अभी वीडियो देखा. यार हद होती है, कच्चा बादाम का रोजा रखूंगा. क्या मुसीबत है यार सीरियसली. मैं 50 किलो का हूं. 10 किलो गुस्से से उतर गए मेरे. 

 

देखें, यूजर्स क्या कह रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement