scorecardresearch
 

सोनू सूद से iPhone मांगने को 20 बार किया ट्वीट, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

सोशल मीडिया पर फैन ने लिखा है- मुझे एक iPhone चाहिए. मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं. अब फैन की इस मांग को सोनू सूद ने पूरा तो नहीं किया है लेकिन एक मजेदार जवाब जरूर दिया है. सोनू ने बताया है कि उन्हें भी एक फोन चाहिए. वो भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में सभी की खूब मदद की है. एक्टर ने प्रवासी मजदूरों से लेकर छात्रों तक,सभी के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. लेकिन उनकी ये मदद  देख कई लोगों ने उनके साथ मस्ती करने की भी कोशिश की. किसी ने उन से कभी प्ले स्टेशन मांगा तो कभी गाड़ी. अब एक फैन ने तो सोनू सूद से सीधे iPhone की मांग कर दी है.

Advertisement

सोनू से मांगा गया iPhone

सोशल मीडिया पर फैन ने लिखा है- मुझे एक iPhone चाहिए. मैं आपको इससे पहले भी 20 बार ट्वीट कर चुका हूं. अब फैन की इस मांग को सोनू सूद ने पूरा तो नहीं किया है लेकिन एक मजेदार जवाब जरूर दिया है. सोनू ने बताया है कि उन्हें भी एक फोन चाहिए. वो भी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मुझे भी तो एक फोन चाहिए. मैं तो इसके लिए 21 बार ट्वीट कर सकता हूं. अब सोनू ने इस ट्वीट के साथ हंसने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है.

फैन्स की अजीबोगरीब मांग

सोनू सूद ने इससे पहले भी कई फैन्स को ऐसे मजेदार जवाब दिए हैं. कुछ समय पहले एक यूजर ने सोनू से प्ले स्टेशन मांगा था. तब सोनू ने कहा था कि तुम किस्मत वाले हो जो तुम्हारे पास प्ले स्टेशन नहीं है. मैं तुम्हें किताबे दे सकता हूं. वहीं एक यूजर ने जब सोनू से गुजरात जाने के लिए गाड़ी की मांग की थी, तब एक्टर ने कहा था- आपको गाड़ी में एसी चाहिए या नहीं, और आप कितना टेंपरेचर पसंद करेंगे. एक्टर के उस ट्वीट ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था.

Advertisement

हाल ही में सोनू सूद ने एक खिलाड़ी की भी मदद की थी. जब एक्टर को पता चला कि उसे अच्छे जूतों की जरूरत है, एक्टर ने बिना समय गवाए उसके लिए बेहतरीन जूते भेज दिए थे. उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर सोनू के लिए स्पेशल वीडियो बनाया है. वीडियो के जरिए वो सोनू का शुक्रिया अदा कर रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement