सुपरस्टार शाहरुख खान मंगलवार को ट्विटर के जरिए अपने फैन्स से रूबरू हुए. उन्होंने #AskSRK सेशन में तमाम फैन्स के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने एक्टर से उनकी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब चल रही परफॉर्मेंस के बारे में सवाल पूछा तो ऐसा लगा कि किसी ने शाहरुख की दुखती रग पर हाथ रख दिया हो.
यूजर ने पूछा, "क्या लगता है? कोलकाता जीतेगी सर इस बार? KKR क्रिकेट नहीं फैन्स के जज्बातों के साथ खेल रही है." यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "अरे मेरी सोचो... मेरे दिल पर क्या बीत रही है." शाहरुख का ये मजेदार जवाब फैन्स को काफी पसंद आया और ये ट्वीट खूब रीट्वीट व लाइक किया जा रहा है.
Arre meri socho....mere dil pe kya beet rahi hai!!!! https://t.co/dzZYgWMXHO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
What gift can I give to the biggest gift in my life? https://t.co/MPV5ZNjqb8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
शाहरुख ने इसी तरह के तमाम सवालों का जवाब फैन्स को दिया. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, "शाहरुख और गौरी की शादी को 29 साल हो गए हैं. क्या गिफ्ट दिया इस बार गौरी मैम को?" किंग खान ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "अपनी जिंदगी के सबसे बड़े गिफ्ट को मैं क्या ही गिफ्ट दे सकता हूं."
बता दें कि इस ट्विटर चैट में एक यूजर ने शाहरुख खान से ये भी पूछ लिया कि वह अपना बंगला मन्नत बेच रहे हैं क्या? जिसका शाहरुख ने बहुत शानदार जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "भाई मन्नत बिकती नहीं, सर झुका कर मांगी जाती है. याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे." बता दें कि शाहरुख खान के तरकीबन रह चैट सेशन में उनसे मन्नत के बारे में सवाल जरूर पूछे जाते हैं.
ये भी पढ़ें-